मध्य प्रदेश में भाजपा की नई रणनीति के मुताबिक, आज (6 अप्रैल) 1 लाख से अधिक कांग्रेसी कार्यकर्ता बीजेपी की सदस्यता लेंगे और पार्टी की वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की पूरी तैयारी हो चुकी हैं।
MP Loksabha Election: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों का मनोबल तोड़ने की रणनीति तैयार कर रही है। इसके दौरान अब तक 20 हजार से अधिक नेता-कार्यकर्ताओं को पार्टी की सदस्यता दिलवाई जा चुकी है। बताया जा रहा है कि इनमें करीब 18 हजार कांग्रेस पार्टी के ही कार्यकर्ता शामिल हैं।
बीजेपी का दावा: वर्ल्ड रिकॉर्ड
subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, भोपाल स्थित पार्टी मुख्यालय में आज 6 अप्रैल को पार्टी स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। जिसमें न्यू ज्वॉइनिंग टोली के संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा सहित अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। इसके दौरान भारतीय जनता पार्टी की ओर से कांग्रेस पार्टी के सदस्यों को बीजेपी का उम्मीदवार बनाने का दावा किया है। चुनावों के चलते यह कार्यक्रम आज प्रत्येक चुनावी केंद्र स्तर पर होगा। जहां एक लाख से अधिक कांग्रेसी कार्यकर्त्ता बीजेपी की सदस्य्ता ग्रहण करेंगे और यह पार्टी के लिए एक वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा।
बीजेपी की ज्वॉइनिंग कमेटी
सूत्रों के मुताबिक, मध्य प्रदेश के हर जिले में बीजेपी ने ज्वॉइनिंग कमेटी गठित की हुई है। यह न्यू ज्वाइनिंग टोली कांग्रेस सहित अन्य दलों के नेताओं को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाने के लिए बनाया गया एक विशेष संगठन है। यह अन्य दलों के नेताओं से संवाद कर उनकी भाजपा में सदस्यता आदि के लिए समन्वय करता है। अर्थात ये कमेटी नामों की स्क्रीनिंग करती है, इसके पश्चात पैनल उनकी एक लिस्ट MP मुख्यमंत्री मोहन यादव, बीजेपी चीफ विदी शर्मा और नरोत्तम मिश्रा की स्पेशल टीम को भेजता है। उसके बाद ये टीम इस पर निर्णय लेती है।
इससे पहले 'मन की बात' के 100 एपिसोड पुरे किए
ज्वॉइनिंग टोली के संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि बीजेपी में सदस्यता अभियान के कीर्तिमान को वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने की तैयारी है। पार्टी का दावा है कि विश्व में इतनी बड़ी संख्या में अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं का एक साथ भाजपा की सदस्यता लेना किसी प्रसिद्धि से कम नहीं होगा।
बता दें, कि इससे पहले भी मध्य प्रदेश की बीजेपी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'मन की बात' के 100 एपिसोड पर लगातार 100 घंटे अलग-अलग वक्ताओं के माध्यम से चर्चा करवा कर रिकार्ड दर्ज कर चुकी है।