मध्य प्रदेश: नाले से युवती का शव बरामद , दो दिन पहले हुई घर से लापता

मध्य प्रदेश: नाले से युवती का शव बरामद , दो दिन पहले हुई घर से लापता
Last Updated: 07 अप्रैल 2024

उज्जैन के चिंतामण थाना क्षेत्र में दो दिन से लापता युवती का शव शुक्रवार को नाले से बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि मानसिक रुप से बीमार युवती दो दिन पहले घर से गुम हुई थी।

MP Crime: उज्जैन के सेमदिया नसर में रहने वाले एक युवती दो दिन से लापता थी। बताया जा रहा है कि चिंतामण थाना में युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। जिसके तहत पुलिस ने युवती की लाश शुक्रवार को नाले से बरामद की है। रिपोर्ट के मुताबिक, युवती मानसिक रुप से बीमार थी। पुलिस ने मामले में युवती की मौत की प्राथमिक सूचना दर्ज कर पोस्टमार्टम कराया है।

दो दिन पहले हुई थी लापता

चिंतामण थाना पुलिस अधिकारी ने subkuz.com टीम को बताया कि, सेमदिया नसर में रहने वाले मोहम्मद हुसैन की 20 वर्षीय पुत्री नाजमीन 3 अप्रैल को सुबह घर से निकली थी। बताया गया कि जब वह घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। शाम तक नहीं मिलने पर लापता युवती की गुमशुदगी दर्ज कराई गई। दर्ज रिपोर्ट में बताया की युवती मानसिक बीमारी मिर्गी से पीडि़त थी। उसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। गांव के लोगो से पूछताछ में भी बताया कि दो दिन से किसी ने उसे आते जाते नहीं देखा था।

ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना

मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार (5 अप्रैल) सुबह ग्रामीणों ने बताया कि नाले में एक लड़की की लाश पड़ी है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची और लाश को बाहर निकाला गया। बताया कि जिसकी पहचान लापता नाजमीन के रूप में हुई। उसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। मृतका के परिजन भी वहां पहुंचे। बताया जा रहा है कि नाला युवती के घर के पीछे कुछ दूरी पर ही था।

मृतका मानसिक रुप से बीमार थी

संभावना जताई जा रही है कि युवती को मिर्गी का दौरा पडऩे से नाले में गिरी और वापस नहीं उठ पाई। जिस कारण पानी में डूबने से उसकी मौत हुई है। मामले में मृतका की प्रथमक रिपोर्ट दर्ज कर शव जिला अस्पताल लाया गया। जहां शार्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सामने आया कि पानी में डूबने से उसकी मौत हुई है। पुलिस ने युवती के शव को परिजनों को सौंपा दिया। बताया गया कि मृतक आठ भाई बहन में पांचवे नबंर की थी।

Leave a comment