केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी नागपुर में रोड-शो के तहत तेज धूप में चुनाव प्रचार करते नजर आए। नागपुर का रोड-शो गडकरी एक ऐसे रथ से कर रहें है, जसमें धूप से बचने के लिए स्प्रिंकलर लगे हुए हैं।
महाराष्ट्र, Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के एलान के बाद पार्टियों के सभी उम्मीदवार चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। मंगलवार (02 April) को केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने अपनी संसदीय क्षेत्र नागपुर में चुनाव प्रचार किया। मंबताया कि जनता से सीधा जुड़ने के लिए उनका रोड-शो बहुत बड़ा था। मंत्री गडकरी चुनाव प्रचार एक ऐसे रथ से कर रहे हैं, जिस रथ मे स्प्रिंकलर लगे हुए हैं। इससे गर्मी में चुनाव प्रचार के दौरान नितिन गडकरी को राहत मिली है। गडकरी के साथ आज चुनाव प्रचार में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी नजर आए।
गडकरी का नागपुर रोड-शो
subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर क्षेत्र की संसदीय लोकसभा सीट पर 5 लाख मतों के से जीत हासिल करने का लक्ष्य बताया है। बताया जा रहा है कि गडकरी अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान क्षेत्र के आमजन के घर-घर जाकर बुजुर्गों का आशीर्वाद ले रहे हैं और शहर में रोड शो का प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने शहर को स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त बनाने का भी वादा कर रहे हैं। गडकरी ने दावा किया है कि वह 19 अप्रैल को होने वाले चुनाव में मतदाताओं के वोट के लिए शहर में बैनर और पोस्टर नहीं लगाएंगे, बल्कि घर-घर जाकर सीधे मतदाताओं से बातचीत करेंगे।
2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में गडकरी
रोड-शो के दौरान सोमवार को उन्होंने subkuz.com टीम से बातचीत करते हुए कहा कि मैंने चुनाव में कम से कम पांच लाख मतों से जीतने का लक्ष्य रखा है। मंत्री गडकरी को 2019 के लोकसभा चुनाव में 55.67 % मत प्राप्त हुए थे। सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र की कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष नाना पटोले के खिलाफ उनकी जीत का अंतर 2.15 लाख मतों का था। इससे पहले भी गडकरी ने 2014 के चुनाव में सात बार के लोकसभा सदस्य एवं कांग्रेस नेता विलास मुत्तेमवार को लगभग 2.85 लाख मतों से हराया था।
गडकरी के सामने विकास ठाकरे
subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, नितिन गडकरी का मुकाबला कांग्रेस के नागपुर शहर के प्रमुख एवं पूर्व महापौर विकास ठाकरे से बताया जा रहा है। बता दें कि, ठाकरे ने कहा है कि वो एक स्थानीय नेता है। शहर की हर गली और यहां लोगों को अच्छे से जानता हैं। वहीं, गडकरी ने कहा कि उन्होंने नागपुर के लोगों की सेवा की है और उनकी के अनुसार इस शहर को एक स्वच्छः, सुंदर और प्रदूषण मुक्त शहर बनाना है।