कल से महाराष्ट्र विधानसभा का तीन दिनों का विशेष सत्र शुरू हो चूका है। पहले दिन प्रोटेम स्पीकर कालीदास कोलंबकर ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार को विधायक पद की शपथ दिलाई। दूसरे दिन विपक्षी सदस्यों ने शपथ ली। आदित्य ठाकरे ने पहले कहा था कि उनके जीते विधायक शपथ नहीं लेंगे।
Maharashtra Assembly: महाराष्ट्र विधानसभा का तीन दिवसीय विशेष सत्र रविवार को जारी है। आज सत्र के दूसरे दिन महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के विपक्षी नेताओं ने विधायक के रूप में शपथ ली। शनिवार को सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने विधायक पद की शपथ ली थी। शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता प्रोटेम स्पीकर कालीदास कोलंबकर ने की।
विपक्ष ने शपथ ग्रहण का किया था बहिष्कार
पहले दिन विपक्षी नेताओं ने हाल ही में हुए राज्य चुनावों में ईवीएम के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया था। विपक्ष ने चुनाव परिणामों पर संदेह जताते हुए शपथ नहीं ली थी।
रविवार को विपक्षी नेताओं ने शपथ ली
रविवार को कांग्रेस के नाना पटोले, विजय वडेट्टीवार, अमित देशमुख, एनसीपी (एसपी) नेता जितेंद्र अव्हाड और शिवसेना (यूबीटी) के आदित्य ठाकरे ने विधायक पद की शपथ ली।
आदित्य ठाकरे ने शपथ लेने से किया था इनकार
शनिवार को आदित्य ठाकरे ने कहा था कि उनके जीते हुए विधायक शपथ नहीं लेंगे, क्योंकि उन्हें ईवीएम के इस्तेमाल पर संदेह है। ठाकरे ने आरोप लगाया था कि यदि यह जनादेश जनता का होता, तो लोग खुश होते और जश्न मनाते, लेकिन कहीं भी इस जीत का कोई उत्सव नहीं था।
शनिवार को विपक्षी नेताओं ने सोलापुर के मालशिरस विधानसभा क्षेत्र में कर्फ्यू और गिरफ्तारियों के खिलाफ भी विरोध प्रदर्शन किया था। यहां के ग्रामीणों ने चुनाव के परिणामों के पुनः मिलान की मांग की थी।