Maharashtra Bike Battery Blast News: घर में रखी इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी में हुआ धमाका, ढह गई घर की छत और दीवार; तीन घायल

Maharashtra Bike Battery Blast News: घर में रखी इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी में हुआ धमाका, ढह गई घर की छत और दीवार; तीन घायल
Last Updated: 22 मार्च 2024

मुंबई में मंगलवार रात को घर में रखी इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी में अचानक विस्फोट हो गया, जिसके कारण मकान की छत और आसपास के घरों की दीवार भी ढह गई।

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मंगलवार (19 मार्च) की रात एक मकान में अचानक इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी फटने से दो महिलाएं और एक बुजुर्ग व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची नगर निगम की टीम ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है की बैटरी चार्जिंग में लगी हुई टी या ऐसे ही राखी हुई थी।

धमाके में मकान की छत और दीवार गिरी

ठाणे जिला के नगर निगम के आपदा प्रबंधन सेल के प्रमुख अधिकारी यासीन खान तडवी ने Subkuz.com को बताया कलवा इलाके के शांति नगर में स्थित एक मकान में इलेक्ट्रिक मोटरबाइक की बैटरी में मंगलवार रात अचानक बैटरी में भयंकर विस्फोट हो गया. जिसके कारण मकान की छत और आसपास के मकान की दीवार भी नीचे गिर गई।

हादसे में तीन लोग हुए बुरी तरह जख्मी

अधिकारी ने बताया कि बैटरी जिस मकान में रखी हुई थी विस्फोट के बाद बैटरी जिस घर में जाकर गिरी, वहां रहने वाली महिला शारदा देवी (28 वर्ष), पड़ोसी घर में रहने वाला बुजुर्ग व्यक्ति बजरंग लाल (66 वर्ष) और सोवती देवी (56 साल) (बदले हुए नाम) तीनों लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। आसपास के लोगों के द्वारा घटना की जानकारी देने पर स्थानीय दमकलकर्मी और आपदा प्रबंधन सेल की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस और एम्बुलेंस ने तीनों जख्मियों को छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में एडमिट कराया गया। अधिकारी ने बताया कि विस्फोट के कारण का पता लगाने के लिए पुलिस द्वारा जांच-पड़ताल की जा रही है।

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News