Maharashtra News: शिवसेना गुट में शामिल हुई एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अधिकारी की पत्नी और बेटियां, सीएम शिंदे की मौजूदगी में की सदस्यता ग्रहण
एनकाउंटर स्पेशलिस्ट और विवादित पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा की पत्नी अपनी दोनों बेटियों के साथ शिवसेना में शामिल हो गई है। सीएम एकनाथ शिंदे ने प्रदीप शर्मा के परिवार का पार्टी में स्वागत किया। इससे पहले प्रदीप भी अविभाजित शिवसेना की टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं।
Mumbai Assembly Election: शिवसेना के पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा की पत्नी संस्कृति शर्मा और उनकी दोनों बेटियों अंकिता और निकिता ने सोमवार (29 जुलाई) को शिवसेना पार्टी से जुड़ गई है। इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उनको शिवसेना पार्टी की सदस्य्ता दिलाई। प्रदीप शर्मा की पत्नी के साथ ही अंधेरी पूर्व के पीएस फाउंडेशन के कई समर्थक भी शिवसेना में शामिल हुए। जानकारी के अनुसार संस्कृति शर्मा की इस बार अंधेरी से विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना है।
प्रदीप शर्मा ने भी लड़ा था चुनाव
जानकारी के अनुसार प्रदीप शर्मा, जो हाल ही में अम्बानी एंटीलिया बम साजिश से जुड़े मनसुख हिरेन हत्या मामले में अगस्त 2023 में जमानत पर जेल से बाहर आए हैं। वे एक प्रमुख राजनीतिक और सामाजिक व्यक्तित्व रहे हैं। उन्होंने 2019 में नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना के टिकट पर चुनाव लड़ा था, हालांकि, उस समय शिवसेना का विभाजन नहीं हुआ था और वे चुनाव हार गए थे।
कौन हैं प्रदीप कुमार?
बता दें कि प्रदीप शर्मा मुंबई के एक पूर्व पुलिस अधिकारी रह चुके हैं, जिन्होंने अपनी एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में एक अलग पहचान बनाई। जानकारी के मुताबिक, वे पहले कई हाई-प्रोफाइल केसों में शामिल रहे हैं, जिसमें एक विवादास्पद एंटीलिया बम कांड मामला भी शामिल है इस ममले में सामने आया कि अरबपति मुकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटकों से लदी गाड़ी मिली थी, जिसमें मुख्य आरोपी प्रदीप कुमार थे।
उन्होंने 2019 में, शिवसेना के उम्मीदवार के रूप में नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र चुनाव लड़ा था, इस दौरान उनको हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा वह लखन भैया एनकाउंटर मामले में भी दोषी रहे हैं और इस केस में उन्हें सजा भी सुनाई गई थी। हालांकि, उनकी सजा को कोर्ट ने निलंबित कर दिया था।
शिवसेना में शामिल हुआ प्रदीप का परिवार
महाराष्ट्र में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के बीच प्रदीप शर्मा की पत्नी स्वीकृति शर्मा अपनी दोनों बेटियों के साथ शिवसेना के शिंदे ग्रुप में सोमवार को शामिल हो गई है। वहीं, महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे तीनों को शिवसेना पार्टी की सदस्यता दिलाई। फ़िलहाल, स्वीकृति शर्मा पीएस फाउंडेशन के नाम से एक एनजीओ चलाती हैं। उन्हें सामाजिक कार्य करना बेहद पसंद हैं।