Maharashtra: भारी बारिश से अस्त-व्यस्त हुई मुंबई, बाढ़ जैसी स्थित टालने के लिए ठाणे से घाटकोपर तक NDRF की टीम तैनात

Maharashtra: भारी बारिश से अस्त-व्यस्त हुई मुंबई, बाढ़ जैसी स्थित टालने के लिए ठाणे से घाटकोपर तक NDRF की टीम तैनात
Last Updated: 30 नवंबर -0001

मुंबई में भारी बारिश के कारण गंभीर जलभराव के बाद राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) ने मुंबई और आसपास के इलाकों में अपनी टीमें तैनात की हैं। सतह ही कई इलाकों में रेसक्यू ऑपरेशन चलाया गया है।

Mumbai News: महाराष्ट्र में हो रही लगातार बारिश की वजह से ठाणे जैसे इलाकों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। जहां मुंबई के कई इलाकों अचानक बाढ़ की वजह से एक रिजॉर्ट में दर्जनों लोग फंस गए थे। इस समस्या को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) ने शहर के विभिन्न इलाकों में सुरक्षा के लिए अपनी विशेष टीमें तैनात कर दी हैं। बता दें कि, इसके चलते मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों के भीतर मुंबई में मध्यम बारिश की संभावना जताई है।

कई इलाकों में NDRF की टीम तैनात

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) ने भारी बारिश के कारण बनी बाढ़ की स्थित में अपनी टीमों को ठाणे, वसई (पालघर), महाड (रायगढ़), चिपलून (रत्नागिरी), कोल्हापुर, सतारा घाटकोपर, सांगली, कुर्ला और सिंधुदुर्ग में तैनात किया गया है। इस सिलसिले में एनडीआरएफ (NDRF) ने बताया कि उन्होंने अंधेरी में तीन नियमित टीमें और नागपुर में एक विशेष टीम तैनात की है। उनके द्वारा यह कार्रवाई 'किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने और बाढ़ जैसी स्थिति के संबंध में उचित प्रतिक्रिया देने के लिए की गई है।'

जलभराव के कारण कई ट्रेनें की गई रद्द

subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिमी रेलवे मंडल के एक बयान में कहा कि, भारी बारिश के कारण माटुंगा रोड और दादर के बीच पानी ट्रैक स्तर से ऊपर हो गया है। इस वजह से मुंबई सबअर्बन (Suburban) ट्रेनों के समय में 10 मिनट तक देरी से चल रही हैं। रेलवे ट्रैक से पानी निकालने के लिए बचाव दाल द्वारा उच्च क्षमता वाले पानी के पंपों का इस्तेमाल कर पानी बाहर किया जा रहा है। इसके साथ ही खबर मिली है कि इस भारी बारिश की वजह से विले पार्ले के पास पश्चिमी एक्सप्रेस हाईवे पर यातायात धीमा हो गया है।

बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के मुताबिक, आज सुबह 1-7 बजे तक यानि 6 घंटों में मुंबई शहर में विभिन्न स्थानों पर 300 mm से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई। मध्य रेलवे द्वारा दिए गए अपडेट के अनुसार, भारी बारिश की वजह से कई ट्रेनें भी रद्द कर दी गईं है।

पर्यटकों के लिए रायगढ़ का किला बंद

बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के कई इलाकों में बारिश के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। इस दौरान प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए रायगढ़ किले को भी फिलहाल बंद रखने का फैसला लिया है। हाल ही में पर्यटकों को रायगढ़ किला देखने की अनुमति नहीं दी जा रही है। इसके साथ ही कई इलाकों सहित रायगढ़ के आस-पास के इलाकों में भी NDRF की टीम तैनात है। 

बारिश को लेकर IMD का हाई टाइड

इसके साथ ही IMD द्वारा मुंबई में हाई टाइड का भी अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार यानि 8 जुलाई को दोपहर करीब 2 बजे के आस-पास हाई टाइज की चेतावनी दी गई है। ऐसे में इन इलाकों से लोगों को दूर रहने की हिदायत दी है।

Leave a comment