Manali Snowfall News: बर्फ की सफेद चादर से ढकी मनाली की पहाड़ियां, सैलानियों के आने से बढ़ा पर्यटन कारोबार

Manali Snowfall News: बर्फ की सफेद चादर से ढकी मनाली की पहाड़ियां, सैलानियों के आने से बढ़ा पर्यटन कारोबार
Last Updated: 22 मार्च 2024

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी (हिमपात) होने के कारण सैलानियों की संख्या में प्रतिदिन वृद्धि हो रही है, जिससे पर्यटन कारोबारियों के खिल-खिला उठे हैं। बर्फ की सफेद चादर बिछने से वादियों की चमक बढ़ गई है। पर्यटकों ने सुबह से ही सोलंगनाला पहुंचकर बर्फ का आनंद लिया।

मनाली: हिमाचल में सैलानी और पर्यटक कारोबारियों के लिए हिमपात का तोहफा लेकर आए है। यह बर्फ़बारी पर्यटन कारोबारियों के साथ किसानों के बागवानों को भी संजीवनी बूटी दे गया है। मनाली घूमने के लिए आने वाले पर्यटकों पर मौसम दिल से मेहरबान हो गया है। सोलंगनाला, अंजनी महादेव, फातरु, हामटा, कोठी, लाहुल और गुलाबा के पर्यटन स्थलों में बर्फबारी होने के कारण पर्यटकों की खुशी में चार चाँद लगा दिए हैं।

बर्फबारी होने के बाद खिल-खिलाती धूप

Subkuz.com को प्राप्त जानकारी के मुताबिक हिमापत होने के बाद रविवार (17 मार्च) को ताजा धूप खिल-खिलाई। पर्यटकों ने सुबह से ही सोलंगनाला पहुंचकर बर्फ का लुप्त (आनंद) लिया। लेकिन अभी तक अटल टनल मार्ग पर्यटकों के लिए खोला गया है उसके बावजूद भी पर्यटकों ने सोलंगनाला सहित अंजनी महादेव और फातरु में बर्फ का दीदार किया । बताया गया है कि फरवरी और मार्च में हुए भारी हिमपात के कारण अप्रैल महीने में शीत मरुस्थल लाहौल घाटी में और मई-जून के महीने में रोहतांग, बरलाचा और शिंकुला में पर्यटक बर्फ के नजराना (दीदार) कर सकेंगे।

बर्फबारी से वादियों में आया निखार

सोलंग के पर्यटन (स्थानीय) व्यवसायी रूपु नन्द, गोकल कुमार और सुरेंद्र कुमार ने बताया कि रोहतांग, शिंकुला और बारालाचा ला दर्रों में दस से बारह फीट मोटी बर्फ की चादर बिछी हुई है. सैलानियों और पर्यटकों की साहसिक गतिविधियां के कारण उनका कारोबार भी अच्छा चल रहा है। घुड़सवारी करवाने वाले  स्थानीय व्यवसायी मान सिंह चंद और पन्ना लाल सहाय ने बताया कि अंजनी महादेव मदिर के झरने से गिरने वाला पानी शिवलिग में तबदील हो गया हैं।

जानकारी के अनुसार शिवलिग का आकार बर्फ जमने के कारण 20 फीट ऊंचा हो गया है। बताया कि रविवार को पर्यटकों को की चहल-पहल ज्यादा थी इसलिए भारी संख्या में पर्यटक ने घुड़सवारी का आनंद लेते हुए अंजनी महादेव मंदिर पहुंचे। पैराग्लाइडिंग व्यवसायी डोला राम और शिव दास ने बताया कि बर्फबारी होने से सोलंग की वादियों और फातरू की वादियों में रोपवे का आनंद उठाते हुए सैलानी बर्फ का दीदार कर रहे हैं। मनाली के डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (डीएसपी) केडी शर्मा ने बताया कि मौसम साफ रहा तो दो-तीन के अंदर अटल टनल सैलानियों के लिए खोल दिया जाएगा।

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News