मणिपुर में टूर पर जा रही स्कूल बस पलटी; एक दर्जन से अधिक छात्रों के मरने की आशंका

मणिपुर में टूर पर जा रही स्कूल बस पलटी; एक दर्जन से अधिक छात्रों के मरने की आशंका
Last Updated: 02 मई 2023

मणिपुर: मणिपुर के नोनी जिले में बुधवार को एक स्कूल बस के पलट जाने से एक दर्जन से अधिक छात्रों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए. हालांकि अभी तक सिर्फ पांच छात्रों की मौत की पुष्टि हुई है। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना राज्य की राजधानी इंफाल से करीब 55 किलोमीटर दूर पहाड़ी जिले के लोंगसाई इलाके के पास ओल्ड कछार रोड पर हुई।पुलिस ने कहा कि थम्बलानु हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों को लेकर दो बसें वार्षिक स्कूल यात्रा के तहत नोनी क्षेत्र के खौपुम तक गईं। पुलिस के मुताबिक इनमें से एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। बताया जाता है कि बस के चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे छात्राएं अंदर ही अंदर पलट गयीं.

मणिपुर के मुख्यमंत्री ने कहा, "यह सुनकर गहरा सदमा लगा कि स्कूली बच्चों को ले जा रही एक बस आज ओल्ड कछार रोड पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।"

हम बस में सवार सभी लोगों के लिए भगवान की सुरक्षा का अनुरोध कर रहे हैं। मंत्री एन बीरेन सिंह ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर बस के पलटने का वीडियो भी पोस्ट किया। अधिकारियों के अनुसार, घायल छात्रों को इलाज के लिए राज्य की राजधानी ले जाया जा रहा है।

Leave a comment
 

Latest Columbus News