Mann ki Baat: 10 साल का सफर, पीएम मोदी की 'मन की बात' से जुड़े करोड़ों दिल, सुनें 114वें एपिसोड की अनकही कहानियाँ

Mann ki Baat: 10 साल का सफर, पीएम मोदी की 'मन की बात' से जुड़े करोड़ों दिल, सुनें 114वें एपिसोड की अनकही कहानियाँ
Last Updated: 29 सितंबर 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी "मन की बात" कार्यक्रम के जरिए देशवासियों से संवाद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन अब 10 साल पूरे कर चुका हैं। पीएम मोदी ने कहा कि इस कार्यक्रम के असली सूत्रधार देश के करोड़ों श्रोता हैं। यह "मन की बात" का 114वां एपिसोड हैं। इसके साथ ही, तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद यह पीएम मोदी का चौथा कार्यक्रम हैं।

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह 11 बजे 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। अपने 114वें एपिसोड में पीएम मोदी ने कहा कि आज का एपिसोड बहुत ही भावुक करने वाला हैं। उन्होंने बताया कि मन की बात कार्यक्रम को 10 साल पूरे हो चुके हैं। यह कार्यक्रम 3 अक्टूबर 2014 को शुरू हुआ था, जो विजयादशमी के दिन था। इस बार यह सुखद संयोग है कि 3 अक्टूबर को नवरात्रि का पहला दिन भी हैं।

मन की बात: 'सुनें पीएम मोदी के विचार'

'मन की बात' कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी, दूरदर्शन, ऑल इंडिया रेडियो की वेबसाइट और मोबाइल एप पर किया जाएगा। इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूट्यूब चैनल पर भी दर्शक इस कार्यक्रम को सुन सकते हैं। यह कार्यक्रम पहली बार 3 अक्टूबर 2014 को शुरू हुआ था। "मन की बात" कार्यक्रम की शुरुआत 3 अक्टूबर 2014 को हुई थी और यह कार्यक्रम 11 विदेशी तथा 22 भारतीय भाषाओं में प्रसारित किया जाता हैं। इसके साथ ही, 29 बोलियों में भी इसका प्रसारण किया जाता हैं।

Leave a comment