Columbus

मोदी की इज्जत उनके पार्टी के नेता भी नहीं करते-अशोक गहलोत:कहा-बीजेपी में बगावत शुरू हो चुकी है:जनता के बिच अपनी रेस्पेक्ट खो चुके मोदी

🎧 Listen in Audio
0:00

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी और प्रधानमंत्री पर जमकर हल्ला बोला है. और कहा भाजपा में खुद फुट पड़ी हुई है. बीजेपी पार्टी के नेता खुद प्रधानमंत्री की रिस्पेक्ट नहीं करते है. भाजपा में बगावत बड़ा रूप ले रही है. CM अशोक गहलोत शनिवार को मीडिया से बातचीत में ये  बाते कह रहे थे.

अशोक गहलोत ने कहा की प्रधानमंत्री की इज्जत अब उनकी पार्टी में भी नहीं है. ये उनके लिए चिंता की बात है. क्योंकि जनता के बिच वो पहले ही अपनी रेस्पेक्ट खो चुके है. लेकिन अब उनके दल में उनकी इज्जत कम होती जा रही है. 

बीजेपी की मीटिंग में उनको कोई रेस्पेक्ट नहीं देते है

अब के हालात में आपको बताता हूँ जिस तरह भाजपा में उनका वर्चस्व था, अब वैसा नहीं है, में तो मोदी जी को भी समझाना चाहता हूँ की आप OBC समुदाय से है, और इस पद तक पहुंचे है, इसका मान बढ़ाओ, इज्जत मिटटी में ना मिलाओ. 

 

Leave a comment