अनवर-उल-हक़ बने पाकिस्तान के केयर टेकर प्रधानमंत्री:असेम्ब्ली भंग होने के दो दिन बाद लिया फैसला:14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर लेंगे शपथ

अनवर-उल-हक़ बने पाकिस्तान के केयर टेकर प्रधानमंत्री:असेम्ब्ली भंग होने के दो दिन बाद लिया फैसला:14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर लेंगे शपथ
Last Updated: 12 अगस्त 2023

पाकिस्तानी राष्ट्रीय विधानसभा भंग होने के बाद देश को चलाने के लिए अनवर-उल-हक़ को केयर टेकर प्रधानमंत्री बनाया गया है. विपक्ष और सरकार दोनों के बिच इस नाम की घोषणा की गई है, अनवर उल-हक़ बलूचिस्तान आवामी पार्टी के सीनेटर है. पूर्व प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ और राजा रियाज ने उनके नाम राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा है.  

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार अनवर-उल-हक़ पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त की शाम को प्रधानमंत्री की शपथ लेंगे. PAK के संविधान के मुताबिक संसद भंग होने के बाद एक न्यूट्रल केयर टेकर सरकार 90 दिनों तक देश के काम-काज को देखती है. 

पाकिस्तान में जनगणना के कारण चुनावी तारीख तय नहीं

शाहबाज ने कहा था कि जनरल इलेक्शन तय तारीख अक्टूबर, या नवंबर की शुरुआत में होंगे. इसके साथ ही राज्यों में भी इलेक्शन कराये जाएंगे. हालाँकि इन्ही की सरकार में गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा मार्च से पहले पाकिस्तान में इलेक्शन संभव नहीं है. 

दरअसल ( CCI ) काउंसिल ऑफ़ कॉमन इंट्रेस्ट ने पिछले हफ्ते मीटिंग की थी, इसमें 2023 की जनगणना को मंजूरी दी गई थी. अब ( ECP ) यानि इलेक्शन कमीशन ऑफ़ पाकिस्तान को इसी जनगणना के आधार पर नए चुनाव क्षेत्र बनाने है.

 

Leave a comment
 

Latest Columbus News