हरियाणा में एक बार फिर बदलेगा मौसमका मिजाज हो सकती है मध्यम दर्जे की बारिश

हरियाणा में एक बार फिर बदलेगा मौसमका मिजाज हो सकती है मध्यम दर्जे की बारिश
Last Updated: 18 फरवरी 2024

हरियाणा में एक बार फिर बदलेगा मौसमका मिजाज हो सकती है मध्यम दर्जे की बारिश 

हरियाणा में एक बार फिर से मौसम बदलने जा रहा है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार एक बार फिर मौसम में बदलाव होगा। 19 से 21 फरवरी के बीच प्रदेश में बादल छाए रहने के साथ मध्यम दर्जे की बारिश भी हो सकती है. प्रदूषण के चलते प्रदेश के कई शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 के पार चला गया है. हरियाणा का मौसम 18 फरवरी तक शुष्क रहने की संभावना हैं।

19 फरवरी से होगा मौसम में बदलाव

Subkuz.com के अनुसार हरियाणा कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि प्रदेश के अधिकतम जिलों का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री के ऊपर दर्ज किया गया है. प्रदूषण के चलते हवा भी खराब चल रही है, जिससे प्रदेश के 10 शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 के पार चला गया हैं।हरियाणा में मौसम 18 फरवरी तक शुष्क बना रहेगा।

मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार को सुबह से ही धूप खिलने के कारण दिन के तापमान में थोड़ा उछाल आया है. मौसम में बदलाव के चलते करनाल में रात का न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री पहुंच गया था। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव होगा और बादल छाए रहने के साथ ही हल्की वर्षा भी हो सकती हैं।

तेज हवा के कारण बढ़ सकती है परेशानी

जानकारी के अनुसार प्रदेश में बीच-बीच में तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिससे दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी लेकिन रात के तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना है. इस दौरान कुछ स्थानों पर सुबह हल्की धुंध भी रहने की संभावना है. लेकिन 18 फरवरी की देर रात से पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में अचानक बदलाव होने की संभावना हैं।

हरियाणा कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया पश्चिमी विक्षोभ के कारण 19 से 21 फरवरी के दौरान प्रदेश में बादल छाए रहने तथा गरज, चमक और हवाओं के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की संभावना हैं।

 

Leave a comment