राजस्थान से मध्य प्रदेश के राजगढ़ आ रही बारातियों से भरी गाड़ी पिपलोदी में रविवार रात करीब 9 बजे पलट गई। इस हादसे में लोग घायल हो गए और 13 लोगों की मौत हो गई।
Rajgarh Accident: मध्य प्रदेश के राजगढ़ में एक गाड़ी पलटने से 13 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में चार बच्चे भी शामिल हैं, जबकि इस घटना में 15 लोगों के घायल होने की खबर मिली है। बता दें कि यह घटना मध्य प्रदेश के राजगढ़ स्थित पीपलोदी में एक बारातियों से भरी गाड़ी रविवार रात 9 बजे के आसपास हुई पलटने से हुई है। हादसे में घायल हुए लोगों को राजगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
राजस्थान से जा रहे थे एमपी
subkuz.com को मिली जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के झालावाड़ जिले के गांव मोतीपुरा से राजगढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र के कुलामपुरा गांव बारात जा रही थी। जिला प्रशासन ने बताया कि बारात में जा रही गाड़ी में 35 के आसपास लोग सवार थे। इस दौरान उनकी गाड़ी जैसे ही राजगढ़ की सीमा पर पिपलोदी के पास सड़क किनारे अनियंत्रित होकर पलट गई। इस भयानक सड़क हादसे में कई लोग घायल हो गए और 13 लोगों की मौत हो गई।
हादसे में 13 लोगों की मौत
हादसे की सूचना के बाद जिला अस्पताल में भगदड़ मची हुई है। राजगढ़ जिला अधिकारी ने उक्त घटनाक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि कुछ लोग बारात लेकर राजस्थान से आ रहे थे। इसी बीच राजगढ़ और राजस्थान की बॉर्डर के बीच उनकी गाड़ी पलट गई और उसमें दबने से 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 15 लोगों के इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, दो लोग को की हालत गंभीर होने पर उन्हें भोपाल रेफर किया गया है।
सीएम मोहन यादव और राष्ट्रपति ने जताया दुःख
इस सड़क हादसे को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने दुख जाताया। सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा कि, राजगढ़ जिले के पीपलोदी रोड पर बारातियों की गाड़ी पलटने से राजस्थान के झालावाड़ जिले के 13 लोगों की असमय मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। हम राजस्थान सरकार के संपर्क में हैं और हादसे के बाद राजस्थान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। घायलों का इलाज जिला अस्पताल, राजगढ़ में जारी है। इसके साथ ही गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को भोपाल के नामी अस्पताल में रेफर किया गया है।''