Columbus

MP News: दफ्तर में बैठकर शराब पी रहा सरकारी बाबू, महिलाकर्मी ने की शिकायत

🎧 Listen in Audio
0:00

MP News: दफ्तर में बैठकर शराब पी रहा सरकारी बाबू, महिलाकर्मी ने की शिकायत 

सरकारी दफ्तरों में अफसरों के द्वारा रिश्वत लेने का मामला कई बार सामने आया है. लेकिन मध्य्प्रदेश के सिंगरौली जिला मुख्यालय के वन विभाग में एक सरकारी बाबू (लिपिक) ने तो हद कर दी। उन्होंने दफ्तर में ही बैठकर शराब पीना शुरू कर दिया। दफ्तर में बैठकर शराब पीने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिला यूनियन में कंप्यूटर ऑपरेटर महिला कर्मचारी रजनी गुप्ता ने वीडियो बनाकर लिपिक के खिलाफ शिकायत की हैं।

महिला कर्मचारी ने लिपिक पर लगाया धमकाने का आरोप

Subkuz.com के पत्रकारों को प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला यूनियन में कंप्यूटर ऑपरेटर पीड़ित महिला कर्मचारी रजनी गुप्ता ने आरोप लगाया कि वीडियो में दिख रहा लिपिक कर्मचारी शिवराज सिंह रोजाना (Daily) गाली-गलौज करता है.तथा ऑफिस में बैठकर दारू पीता है. वह अपने साथ धारदार हथियार चाकू-कुल्हाड़ी साथ में रखता है. ऑफिस में गाली-गलौच करने के लिए मना करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देता हैं।

जानकारी के अनुसार आरोपी दफ्तर में रिवाल्वर दिखाता है. तथा फोन करके रजनी गुप्ता और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देता है. पीड़ित महिला और उसके परिवार ने इस बात की शिकायत सिंगरौली पुलिस अधीक्षक को भी की, लेकिन शिकायत के बाद भी उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

 

Leave a comment