Murshidabad में Wakf Law को लेकर हो रहे Protest के बीच CM Mamata Banerjee ने Imams के साथ बैठक की। उन्होंने हिंसा के लिए केंद्र सरकार और गोदी मीडिया को जिम्मेदार ठहराया।
West Bengal: Murshidabad में Wakf Law को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को इमामों के साथ अहम बैठक की। इस बैठक में उन्होंने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बंगाल को बदनाम करने की साजिश की जा रही है और Murshidabad में भड़की हिंसा के लिए सीधे तौर पर केंद्र जिम्मेदार है। ममता बनर्जी ने कहा कि Wakf कानून में गड़बड़ियों के नाम पर लोगों को भड़काया जा रहा है।
सीएम ममता बनर्जी ने कहा, "मुर्शिदाबाद जिले के कुछ इलाकों में Wakf कानून को लेकर जानबूझकर गड़बड़ियां की गई हैं। विपक्ष TMC पर हिंसा में शामिल होने का आरोप लगा रहा है, लेकिन अगर ऐसा होता, तो हमारे नेताओं के घरों पर हमले नहीं होते। यह सब बंगाल को बदनाम करने की साजिश का हिस्सा है।"
संसद में Wakf कानून के खिलाफ TMC सबसे आगे: ममता
ममता बनर्जी ने दावा किया कि TMC ने संसद में Wakf कानून के खिलाफ सबसे मजबूती से आवाज उठाई है। उन्होंने कहा, "BJP द्वारा फंड किए गए कुछ मीडिया हाउस जानबूझकर अन्य राज्यों जैसे कर्नाटक, बिहार, यूपी और राजस्थान के वीडियो को बंगाल की हिंसा बता कर प्रसारित कर रहे हैं। हमने ऐसे 8 फर्जी वीडियो को ट्रैक किया है। यह सरासर बंगाल को बदनाम करने की कोशिश है। उन्हें शर्म आनी चाहिए।"
केंद्र से सवाल- नौकरी, महंगाई और जवाबदारी पर भी बोला हमला
सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर रोजगार और महंगाई के मुद्दों को लेकर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा, "आप बताइए, कितने युवाओं को नौकरी दी गई? दवाओं, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में जो बढ़ोतरी हुई है, उस पर केंद्र चुप क्यों है? कुछ मीडिया चैनल सिर्फ बंगाल को ही क्यों बदनाम करते हैं?"
उन्होंने केंद्र को चुनौती दी कि अगर कुछ कहना है तो सामने आकर कहें, "मेरे पीछे से नहीं। BJP से जुड़े कुछ मीडिया चैनल फर्जी वीडियो दिखाकर बंगाल के खिलाफ अभियान चला रहे हैं, लेकिन हम सच सामने लाते रहेंगे।"