'नेता जी की नाराजगी दूर करेंगे...' अखिलेश का बयान, यूपी की राजनीति में खलबली मचाई

'नेता जी की नाराजगी दूर करेंगे...' अखिलेश का बयान, यूपी की राजनीति में खलबली मचाई
Last Updated: 6 घंटा पहले

समाजवादी पार्टी के संस्थापक और संरक्षक मुलायम सिंह यादव की आज दूसरी पुण्यतिथि है। इस अवसर पर आइए, हम आपको अखिलेश और मुलायम से जुड़ा एक 12 साल पुराना दिलचस्प किस्सा सुनाते हैं।

मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि: समाजवादी पार्टी के संस्थापक और संरक्षक रहे नेता जी मुलायम सिंह यादव की आज दूसरी पुण्यतिथि है। साल 1992 में सपा की स्थापना करने वाले मुलायम सिंह ने अपनी सियासत की विरासत बेटे अखिलेश यादव को सौंपी थी। अखिलेश फिलहाल सपा की कमान संभाल रहे हैं। उनकी अगुवाई में सपा ने लोकसभा चुनाव में सारे अपने इतिहास में सर्वाधिक सीटें हासिल की थीं, रिकॉर्ड तोड़ते हुए।

हालांकि, अखिलेश की सियासत में एक समय ऐसा भी आया जब मुलायम सिंह यादव उनसे नाराज हो गए थे। यह घटना 12 साल पहले की है, जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव ने स्वीकार किया था कि मुलायम सिंह यादव नाराज हैं। अखिलेश ने यह भी कहा था कि वह सरकार के कार्यों से मुलायम सिंह यादव को संतुष्ट करने का प्रयास करेंगे।

अखिलेश यादव का बयान

अगस्त 2012 में एक प्रेस वार्ता के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलायम सिंह यादव की नाराजगी के बारे में सवाल पूछा गया। पत्रकार ने कहा, नेता जी सरकार के हमारे नेता हैं। यदि हमसे कोई गलती हुई है, तो स्वाभाविक है कि वे नाखुश होंगे। हम काम करेंगे और अपने कार्यों के माध्यम से उनकी नाराजगी को दूर करेंगे।"

 इस सवाल के जवाब में अखिलेश ने कहा, "नेता जी हमारे नेता हैं। अगर हमसे कोई गलती होगी तो वह जाहिर है नाखुश होंगे। हम काम करेंगे और काम करके उनकी नाराजगी दूर कर देंगे।"

मुलायम सिंह यादव का निधन

अखिलेश यादव के इस बयान पर उस वक्त विपक्ष ने जमकर प्रतिक्रियाएं दी थीं। बीजेपी, कांग्रेस और बसपा ने कहा था कि जब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खुद सरकार से नाराज हैं, तो इसका संकेत है कि जनता तक काम सही तरीके से नहीं पहुंच रहा है।

प्रदेश और राष्ट्रीय राजनीति में कद्दावर शख्सियत रहे मुलायम सिंह यादव का 10 अक्टूबर 2022 को निधन हो गया था। वे तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और देश के रक्षा मंत्री रह चुके थे।

Leave a comment