New Delhi: भारतीय समाजसुधारक वीर सावरकर की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

New Delhi: भारतीय समाजसुधारक वीर सावरकर की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
Last Updated: 27 फरवरी 2024

New Delhi: भारतीय समाजसुधारक वीर सावरकर की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने क्रांतिकारी वीर सावरकर (Veer Savarkar) की आज पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा,'हमारे देश में उनकी वीरता और समर्पण को हमेशा याद रखा जायेगा,'

 वीर सावरकर पुण्यतिथि : आज 26 फरवरी, सोमवार को वीर सावरकर (Veer Savarkar) की 58वीं पुण्यतिथि (Death Anniversary) है। पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'X' पर पोस्ट करते हुए लिखा,'वीर सावरकर को उनकी पुण्य तिथि (Death Anniversary) पर श्रद्धांजलि। हमारे देश की स्वतंत्रता और अखंडता के लिए उनकी वीरता और देश के प्रति अटूट समर्पण को भारत देश में हमेशा याद रखेगा। उनका योगदान हमें देश के विकास और समृद्धि के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित करता है।''

 

गृहमंत्री अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि

केंद्रीय गृहमंती अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने भी वीर सावरकर (Veer Savarkar) की पुण्य तिथि  (Death Anniversary) पर याद करते हुए उनको श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा,'"भारत के स्वतंत्रता आंदोलन को अपने विचार और दृढ़ संकल्प से मजबूती देने वाले वीर सावरकर जी को पुण्यतिथि पर कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।  उनके जीवन का हर क्षण राष्ट्र के लिए समर्पित रहा। देश को आज़ादी दिलाने की उनकी अटल आकांक्षा को कालापानी की यातनाएं भी डिगा नहीं पाईं।अस्पृश्यता को देश के विकास में सबसे बड़ी बाधा मानने वाले सावरकर जी ने अपने अविरल संघर्ष, ओजस्वी वाणी और कालजयी विचारों से जन-जन को स्वाधीनता आंदोलन से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। स्वभाषा, स्वभूषा स्वदेश के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले स्वातंत्र्यवीर का त्याग राष्ट्रभक्ति आने वाली पीढ़ियों को ध्रुवतारे के समान दिशा दिखाती रहेगी।"

 कौन थे वीर सावरकर

subkuz.com मिडिया को प्राप्त सूत्रों के मुताबिक, विनायक दामोदर सावरकर (Vinayak Damodar Savarkar)  (जन्म: 28 मई 1883 - मृत्यु: 26 फरवरी 1966) भारत के क्रांतिकारी, स्वतंत्रता सेनानी, इतिहासकार, समाजसुधारक, राजनेता तथा विचारक थे। उनके समर्थक उन्हें वीर सावरकर के नाम से सम्बोधित करते हैं।। हिन्दू राष्ट्रवाद की राजनीतिक विचारधारा 'हिन्दुत्व' को विकसित करने का बहुत बड़ा श्रेय सावरकर जी को जाता है। उनका जन्म महाराष्ट्र में नासिक के निकट भागुर गांव के एक मराठी ब्राह्मण परिवार में हुआ था। आज के दिन 26 फरवरी,1966 को 82 वर्ष की उम्र में उन्होंने मुंबई में अपना पार्थिव शरीर छोड़ दिया था।

 

 

Leave a comment