पटनायक सरकार ने गैर अनुदान प्राप्त सभी निजी शिक्षा संस्थान के ब्लॉकग्रांट कर्मचारियों की अस्थायी छुट्टियों में बढ़ोतरी (इजाफा) किया है. सरकार ने इन कर्मचारियों की छुट्टियों में 15 दिन की बढ़ोतरी कर दी गई है. इसकी घोषणा मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक ने की हैं।
भुवनेश्वर: राज्य सरकार ने अनुदान प्राप्त शिक्षण संस्थान के कर्मचारियों बाद गैर अनुदान प्राप्त निजी शिक्षानुष्ठान के ब्लॉकग्रांट कर्मचारियों की अस्थायी छुट्टी भी 15 दिन के लिए बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री जी ने महिला कर्मचारियों के लिए 180 दिन का मातृत्व (बच्चे के जन्म पर) अवकाश प्रदान करने की घोषणा भी की हैं।
Subkuz.com की जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री जी ने घोषणा में कहां कि 16 साल के बाद इन सभी कर्मचारियों को उच्च वेतन दर स्तर पर प्लेसमेंट स्केल की सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने इनकी सहायता पगार (अनुग्रह) राशि भी बढ़ा दी है. जिससे कर्मचारियों 17,300 रूपये का लाभ होगा। यह प्रस्ताव 5टी के चेयरमैन कार्तिक कुमार पांडियन का जिले के दौरे पर हुआ था।
सेवा के दौरान मौत होने पर मिलेंगे 5 लाख
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री श्री नवीन ने विभिन्न ब्लॉक के अनुदान कर्मचारियों की सेवा के दौरान मृत्यु हो जाने पर पहले दो लाख रूपये थी लेकिन अब उसे बढ़ाकर 5 लाख रूपये कर दिया है. तथा स्थायी विकलांगता के मामले में अनुग्रह राशि 1.50 लाख रुपये से बढ़कर 3.45 लाख रुपये कर दी गई है. उसके साथ ही मंत्री-परिषद ने निजी सहायता प्राप्त उच्च शिक्षा संस्थाओं में कार्यरत ब्लाकग्रांट कर्मचारियों को 60 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्ति (रिटायरमेंट) के समय शिक्षक को 19 लाख और गैर शिक्षक कर्मचारियों को 5 लाख रुपये की राशि देने का सरकार ने निर्णय लिया हैं।
16 हजार से अधिक कर्मचारियों को होगा फायदा
जानकारी के मुताबिक फाइव टी (5टी) और ओडिशा के अध्यक्ष कार्तिक कुमार पांडियन के जिला दौरे के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में ब्लॉक ग्रांट कर्मचारियों और उनके संघों से जुड़े लोगों से इस संबंध में प्रस्ताव मिले थे. मुख्यमंत्री जी ने मामले पर चर्चा के बाद उनके प्रस्ताव पर निर्णय लिया। मुख्यमंत्री जी के इस एलान से करीब 17 हजार 200 कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।