Kota News: होली की खुशियों के बाद मातम का गम, नदी में डूबने से तीन मासूम बच्चों की मौत, होली खेलने के बाद नहाने गए थे तीनों बालक

Kota News: होली की खुशियों के बाद मातम का गम, नदी में डूबने से तीन मासूम बच्चों की मौत, होली खेलने के बाद नहाने गए थे तीनों बालक
Last Updated: 27 मार्च 2024

कोटा जिले के उमर्दा गांव में सोमवार (25 मार्च) को होली की खुशियों को गृहण लग गया, जिससे खुशियां मातम में बदल गई। एक ही परिवार के तीन बच्चों के नदी में डूबने से मौत हो गई. बताया कि तीनो बच्चे ६ से ११ साल की उम्र के थे।   

कोटा: कोटा जिले के उमर्दा गांव में सोमवार को होली की खुशियों को किसी की नजर लगने से खुशियां मातम में बदल गई. एक ही परिवार के ३ बच्चे होली खेलने के बाद दोपहर को परवन नदी में नहाने गए. उसी दौरान तेज बहाव के कारण तीनों नदी में दुब गए और उनकी मौत हो गई. गांव में होली की खुशियां मातम में बदल गई। अधिकारियों ने Subkuz.com को बताया कि मरने वाले बच्चों की उम्र लगभग ६ से ११ साल थी।

नहाने गए थे तीनों बच्चे

जानकरी के मुताबिक सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम को स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह से तीनों बच्चे गांव में अन्य बच्चों के साथ होली खेल रहे थे. दोपहर को तीनों नदी में नहाने के लिए गए और डूबने से तीनों की मौत हो गई. तीनों मृतकों की पहचान लखन कुमार (8 वर्ष),  उसकी बहन वंशिका कुमारी (6 साल) और उसका चचेरा भाई अभिषेक कुमार (११ वर्ष) के रूप में की गई है।

Leave a comment
 

Latest Columbus News