राजस्थान : पेपर लीक मामले में सीएम भजनलाल ने लिया एक्शन, कार्रवाई के दौरान हिरासत में प्रमुख SI सहित 14 ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर

राजस्थान : पेपर लीक मामले में सीएम भजनलाल ने लिया एक्शन, कार्रवाई के दौरान हिरासत में प्रमुख SI सहित 14 ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर
Last Updated: 14 मार्च 2024

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के एक्शन पर राजस्थान पुलिस ने पुलिस भर्ती परीक्षा में टॉप करने वाले एक मुख्य SI सहित 15 ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर को सोमवार ( मार्च) को हिरासत में लिया गया है. राजस्थान पुलिस ने बताया कि जांच और पूछताछ में पता चला है कि गिरफ्तार (हिरासत) किए गए सभी ट्रेनी सब- इंस्पेक्टर ने लीक हुए पेपर और डमी उम्मीदवारों (अन्य व्यक्ति के स्थान पर परीक्षा देने वाला) द्वारा परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. बताया की हिरासत में लिए गए सभी उम्मदवारों ने अनुचित साधनों का प्रयोग करके वर्ष 2021 में परीक्षा उत्तीर्ण (पास) करने का आरोप लगा हैं।

पेपर लीक मामले में सीएम का बयान

Subkuz.com की जानकारी के मुताबिक राजस्थान पुलिस ने सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में मंगलवार ( मार्च) को 'X' पर पोस्ट करके बताया कि 'पेपर लीक पर अंकुश लगाने और डमी उम्मीदवारों को पकड़ने के लिए एसआईटी (Special Investigation Team) द्वारा ठोस कार्रवाई की जा रही है. एसआईटी ने सुचना देने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर (मो. 9530429258) भी जारी किया हैं।

जानकारी के अनुसार पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) की टीम राजस्थान पुलिस अकादमी (Rajasthan Police Academy) पहुंचकर वहां पर ट्रेनिंग ले रहे संदिग्धों (डमी कैंडिडेंट) को हिरासत में ले लिया। राजस्थान पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने कहां कि 'नए भारत के नए राजस्थान में BJP द्वारा पेपर लीक की घटनाओं को नियंत्रित (कंट्रोल) किया जा रहा है. पेपर लीक की घटना को रोकने के लिए एसआईटी का गठन किया था जिसे बड़ी सफलता हासिल  हुई हैं।'

Leave a comment