Plane Crash: काठमांडू Airport पर प्लेन क्रैश! उड़ान भरते समय हुआ हादसा, 19 यात्रियों की लिस्ट में 15 लोगों की मौत, रेस्क्यू जारी

Plane Crash: काठमांडू Airport पर प्लेन क्रैश! उड़ान भरते समय हुआ हादसा, 19 यात्रियों की लिस्ट में 15 लोगों की मौत, रेस्क्यू जारी
Last Updated: 24 जुलाई 2024

नेपाल के काठमांडू में त्रिभुवन एयरपोर्ट पर टेक ऑफ के दौरान 19 यात्रियों से सवार एक प्लेन आज यानि बुधवार सुबह क्रैश हो गया है। जिसमें 15 यात्रियों की मौत हो गई है जबकि, हादसे में एक पायलट सुरक्षित होने की सुचना मिली है।

Nepal Plane Crash: नेपाल की राजधानी काठमांडू में त्रिभुवन एयरपोर्ट पर एक यात्री विमान क्रैश हो गया है। उड़ान के दौरान इस प्लेन में 19 यात्री सवार थे, जिनमें से हादसे के बाद 15 यात्रियों की मौत हो गई है। रेस्क्यू के दौरान उनके शव बरामद कर लिए गए हैं। चार यात्रियों को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक पायलट की जान बच गई है, लेकिन उन्हें भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्लेन में 19 यात्री सवार

यह दुर्घटना काठमांडू से पोखरा जा रहे एक विमान के दौरान हुई है। काठमांडू एयरपोर्ट पर सौर्य एयरलाइंस के एक प्लेन के दुर्घटना में सवार यात्रियों की लिस्ट सामने आ गई है। इस लिस्ट के मुताबिक, प्लेन में सवार सभी यात्री सौर्य एयरलाइंस के स्टाफ के ही सदस्य बताये गए थे। इस लिस्ट में रिमार्क वाले कॉलम में स्टाफ आईडी का जिक्र किया गया है, जो इस हादसे के संबंध में विवरण प्रदान करता है।

एक पायलेट को सुरक्षित निकाला बाहर

मिली जानकारी के अनुसार काठमांडू के त्रिभुवन एयरपोर्ट पर हुए इस हादसे के बाद, मौके पर राहत और बचाव दल की टीम मौजूद है। रेस्क्यू के दौरान टीम ने प्लेन की आग बुझा दी है और हादसे से 15 शव बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि प्लेन हादसे के बाद बचे हुए पायलट की हालत में सुधार होने के बाद, उससे हादसे के बारे में पूछताछ की जा सकती है।

प्लेन टेक ऑफ के दौरान हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि विमान रनवे के दक्षिणी छोर से उड़ान भर रहा था और अचानक टेक ऑफ के दौरान पंख सीधा जमीन से टकरा गए। जिससे विमान में तुरंत आग लग गई। इसके बाद यह रनवे के पूर्वी हिस्से में बुद्ध एयर हैंगर और रडार स्टेशन के बीच खाई में जा गिरा। वायरल वीडियो और तस्वीरों में हवाई अड्डे पर धुएं से बने घने काले गुबार देखे जा सकते हैं।

Leave a comment
 

Latest Columbus News