प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जयपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए राजस्थान के लिए 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इन योजनाओं में बुनियादी ढांचे, परिवहन, ऊर्जा, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों के प्रोजेक्ट शामिल होंगे।
जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जयपुर के निकट दादिया गांव में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम प्रदेश सरकार के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया है। इस दौरान प्रधानमंत्री पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (PKC-ERCP) के पहले चरण का शिलान्यास करेंगे।
यह महत्वाकांक्षी परियोजना राजस्थान के जल संकट से जूझ रहे क्षेत्रों में जल आपूर्ति सुनिश्चित करेगी, जिससे किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होगा और पेयजल संकट का भी समाधान होगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री विभिन्न बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं, सड़कों, रेलवे, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़ी योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
पीएम मोदी का जयपुर दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह करीब 11:30 बजे जयपुर पहुंचेंगे, जहां वह दो घंटे से अधिक समय तक रुकेंगे। राज्य सरकार ने इस कार्यक्रम का नाम ‘हर घर खुशहाली’ रखा है। इस अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे।
राजस्थान के लिए यह एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि 17 साल बाद पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) की गुत्थी सुलझ चुकी है। लंबे समय से विवादों और राजनीति में उलझी इस परियोजना का सपना अब साकार होने जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी 46,400 करोड़ रुपये की लागत से जुड़ी 24 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इनमें सबसे अहम PKC-ERCP है, जिससे राज्य की 40 प्रतिशत आबादी तक पानी पहुंचेगा। इस परियोजना के माध्यम से 21 जिलों को पेयजल और सिंचाई का पानी उपलब्ध होगा।
इन 21 जिलों का होगा भाग्य उदय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के दौरान PKC-ERCP (पार्वती-कालीसिंध-चंबल पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना) के शिलान्यास के लिए राज्य सरकार ने विशेष तैयारियां की हैं। इसके तहत पार्वती, चंबल और कालीसिंध नदियों का पानी मटकों (घड़ों) में भरकर प्रधानमंत्री के समक्ष रखा जाएगा, जो इन नदियों के महत्व और परियोजना से जुड़े भावनात्मक जुड़ाव को दर्शाएगा।
PKC-ERCP परियोजना का पहला चरण लगभग 4 साल में पूरा होने की योजना है। इसमें नवनेरा बैराज से पानी को बीसलपुर और ईसरदा तक लाया जाएगा। इसके तहत रामगढ़ बैराज, महलपुर बैराज, नहरी तंत्र और पंपिंग स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। साथ ही, मेज नदी पर पंपिंग स्टेशन भी बनाया जाएगा।
इस परियोजना के दूसरे चरण की योजना भी तैयार की जा रही है। PKC-ERCP के माध्यम से राजस्थान के 21 जिलों को कृषि, उद्योगों और पेयजल के लिए पानी उपलब्ध कराया जाएगा। इस परियोजना के पूरा होने से इन जिलों की किस्मत बदलने वाली है, क्योंकि इससे जल संकट का समाधान होगा और विकास के नए अवसर मिलेंगे।
PKC-ERCP से लाभान्वित होने वाले जिले: झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, करौली, धौलपुर, भरतपुर, डीग, दौसा, अलवर, खैरथल-तिजारा, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, कोटपूतली-बहरोड़, अजमेर, ब्यावर, केकड़ी, टोंक और दूदू।