प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए साल से पहले मेरठ और दिल्ली के यात्रियों को बड़ी सौगात देंगे। वह 29 दिसंबर (रविवार) को साहिबाबाद से आनंद विहार के बीच देश की पहली "नमो भारत ट्रेन" को हरी झंडी दिखाएंगे।
गाजियाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 दिसंबर (रविवार) को साहिबाबाद से आनंद विहार स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए गाजियाबाद आएंगे। इस कार्यक्रम को लेकर गाजियाबाद में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अधिकारियों के अनुसार, प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गाजियाबाद पुलिस ने आठ थाना क्षेत्रों को ड्रोन रहित क्षेत्र घोषित किया है। इनमें कोतवाली, मधुबन बापूधाम, नंदग्राम, लिंक रोड, साहिबाबाद, इंदिरापुरम, सिहानी गेट और कौशांबी थाना क्षेत्रों शामिल हैं।
दिल्ली में दौड़ेगी 'नमो भारत ट्रेन'
नमो भारत ट्रेनें भारत की भविष्य की क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट प्रणाली (RRTS) का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो उच्च गति और आधुनिक कनेक्टिविटी प्रदान करेंगी। इन ट्रेनों को स्मार्ट टिकटिंग, आरामदायक सीटिंग और बेहतर सुरक्षा प्रणालियों जैसे उन्नत सुविधाओं से लैस किया जाएगा, ताकि यात्रियों को एक सहज और आरामदायक यात्रा का अनुभव मिल सके। इन ट्रेनों का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में यातायात की भीड़ और प्रदूषण को कम करना हैं।
इस परियोजना का कुल बजट 30,274 करोड़ रुपये है, और इसका पूरा गलियारा 82 किलोमीटर लंबा होगा, जो दिल्ली के सराय काले खां स्टेशन से लेकर मेरठ के मोदीपुरम तक फैला होगा। वर्तमान में मेरठ और दिल्ली के बीच मेल एक्सप्रेस ट्रेन में डेढ़ घंटे और लोकल ट्रेन में दो घंटे का समय लगता है, लेकिन RRTS के तहत यात्रा केवल 55-60 मिनट में पूरी की जा सकेगी। इस पूरे प्रोजेक्ट को जून 2025 तक पूरा करने की योजना हैं।
पीएम मोदी ने 20 अक्टूबर, 2023 को किया था पहले खंड का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 अक्टूबर, 2023 को साहिबाबाद और दुहाई डिपो के बीच आरआरटीएस (Regional Rapid Transit System) के पहले प्राथमिकता वाले 17 किलोमीटर खंड का उद्घाटन किया था। इस खंड के उद्घाटन से क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट प्रणाली को और मजबूती मिली है। वर्तमान में, नमो भारत सेवाएं साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो, मुरादनगर, मोदी नगर दक्षिण, मोदी नगर उत्तर और मेरठ दक्षिण जैसे कुल नौ स्टेशनों पर 42 किलोमीटर के गलियारे में संचालित हो रही हैं।