प्रतिपक्ष नेता जयराम कुमार ठाकुर ने रविवार (१४ अप्रेल) को बंजार विधानसभा क्षेत्र में अंबेडकर जयंती समरोह के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भाषण देते हुए कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथो लिया है। जयराम ठाकुर ने विक्रमादित्य सिंह को लेकर बयान बाजी करते हुए कहां कि जिन्होंने आपको खून के आंसू रुलाया आज उन्हीं के नाम पर वोट मांगने जनता के पास जा रहे हैं।
थुनाग: नेता जयराम कुमार ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहां कि जब कांग्रेस पार्टी अपनी टिकट परिवार के किसी सदस्य को देनी थी तो सांसद प्रतिभा सिंह को ही दे देती। लेकिन वह कांग्रेस सरकार की नाकामियों और व्यवहार से पूरी तरह वाकिब है इसलिए वह चुनाव लड़ने से पीछे हट गई। जयराम कुमार ठाकुर रविवार (१४ अप्रेल) के दिन बंजार विधानसभा में अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में भाषण देते हुए कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए जमकर हमला बोला हैं।
जिसने रुलाया उसी के लिए मांगे वोट
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस सरकार के कामकाज से तंग आकर विक्रमादित्य सिंह के पिता ने मंत्री पद से इस्तीफा देकर पार्टी को छोड़ दिया था। उन्होंने रोते हुए कहां था कि मुख्यमंत्री द्वारा उनके पिता का तिरष्कार किया गया था। आज आप फिर से उसी मुख्यमंत्री के नाम पर वोट मांगने जनता के सामने जा रहे हैं। जिन्होंने कभी आपको खून के आंसू रुलाये थे।
15 महीने से निठल्ली बैठी कांग्रेस सरकार - जयराम ठाकुर
सभा के दौरान जयराम ठाकुर ने कहां कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर ने होना पूरा जीवन दलित के उथान और जाती से वंचितों के लिए संघर्ष किया। उन्होंने सामाजिक न्याय और और लोगों के लिए समानता की लड़ाई लड़ी हैं। जबकि कांग्रेस सरकार पिछले 15 माह से हाथ पर हाथ धरे निठल्ली बैठी है। कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले 10 गारंटियां दी थी, लेकिन सरकार बनने के बाद इन वादों पर सरकार का ध्यान ही नहीं गया। लेकिन आप जनता को बार-बार नहीं ठग सकते हैं। इस बार के लोकसभा चुनाव में आपको इस बात का जवाब साबुत के साथ मिल जाएगा।
नेता जयराम ने भारतीय जनता पार्टी के लिए सभी से वोट मांगने का निवेदन करते हुए कहां कि आपके सब के एक वोट से दो-दो सरकारें बनेंगी। एक दिल्ली में नरेन्द्र मोदी जी की और दूसरी हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की। उन्होंने कहां कि मंडी की जनता ने अब तय कर लिया है कि कांग्रेस को हटाकर कंगना को भारी मतों से जीत दिलाकर केंद्र में तीसरी बार नरेन्द्र मोदी जी प्रधानमंत्री बनाएंगे।