उत्तर प्रदेश: अभ्यर्थियों के लिए राहत की खबर; गोरखपुर से चलाई परीक्षा स्पेशल ट्रेनें, ये होगी टाइमिंग
उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षा (Uttar Prdesh Police Requirement) में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए राहत की खबर है. रेलवे प्रशासन ने 17 और 18 फरवरी को गोरखपुर से बहराइच और गोरखपुर से वाराणसी सिटी के बीच अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. इन दोनों ट्रेनों में साधारण द्वितीय श्रेणी (Second Class) के 12-12 कोच लगाए जाएंगे।
Subkuz.com के पत्रकार को जानकारी देते हुए मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि परीक्षा स्पेशल ट्रेन 05127 गोरखपुर से बहराइच 17 एवं 18 फरवरी को और परीक्षा स्पेशल ट्रेन 05128 बहराईच से गोरखपुर 18 एवं 19 फरवरी को चलेगी। परीक्षा स्पेशल ट्रेन 05129/05130 गोरखपुर एवं वाराणसी सिटी के बीच 17 एवं 18 फरवरी को चलेगी। इन ट्रेनों में साधारण द्वितीय श्रेणी के 12-12 डिब्बे (कोच) लगाए जाएंगे।
गोरखपुर से बहराइच के बीच चलने वाली ट्रेन का समय
रेलवे प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा स्पेशल ट्रेन 05127 गोरखपुर से बहराइच स्पेशल ट्रेन 17 एवं 18 फरवरी को गोरखपुर से शाम 05 बजे रवाना होकर नकहा जंगल, मानीराम, पीपीगंज आनंदनगर, सिद्धार्थनगर, बढ़नी, बलरामपुर, गोंडा और पयागपुर होते हुए रात 10:30 बजे बहराइच रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
बताया कि परीक्षा स्पेशल ट्रेन 05128 बहराइच से गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 18 एवं 19 फरवरी को बहराइच रेलवे स्टेशन से सुबह 05.00 रवाना होकर चिलवरिया, बिशेश्वरगंजख, गंगाधाम, गोंडा, सुभागपुर, बलरामपुर, तुलसीपुर, बढ़नी, आनंदनगर और कैंपियरगंज होते हुए 11:25 बजे गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
गोरखपुर से वाराणसी के बीच चलने वाली ट्रेन का समय
जानकारी के अनुसार परीक्षा स्पेशल ट्रेन 05129 गोरखपुर से वाराणसी सिटी के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन 17 एवं 18 फरवरी को गोरखपुर से दोपहर 01:50 बजे रवाना होकर कैंट, कुसम्ही, सरदारनगर, चौरी चौरा, देवरिया, भटनी, लार रोड और मऊ से होते हुए रात 08:00 बजे वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
बताया है कि वापसी के दौरान परीक्षा स्पेशल ट्रेन 05130 वाराणसी सिटी से गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 17 एवं 18 फरवरी को वाराणसी सिटी से रात 11:30 प्रस्थान कर सारनाथ, औंड़िहार, सादात, जखनियां, दुल्लहपुर, मऊ, इंदारा, सलेमपुर, लार रोड, भटनी और देवरिया होते हुए अगले दिन सुबह 05:30 बजे गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।