पंजाब: पांचवी कक्षा की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट जारी, प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का मिलेगा अधिक समय, इस दिन शुरू होगी परीक्षा
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पांचवी कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट (Time Table) जारी कर दिया है. परीक्षा 5 मार्च से 14 मार्च तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय सुबह 10.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक रहेगा। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र को पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त मिलेगी।
सेल्फ केन्द्रो पर होगी परीक्षा
Subkuz.com की जानकर के अनुसार पांचवी की परीक्षा सेल्फ केंद्रों पर होगी। बताया कि विषयों के प्रश्न पत्र दफ्तर की ओर से नहीं भेजे जाएंगे। इनकी परीक्षा स्कूल अपने स्तर पर करवाई जाएगी। स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा विषय की प्रायोगिक परीक्षा 15 मार्च को विद्यार्थियों की सुविधा के अनुसार स्कूल में ही आयोजित करवाई जाएगी।
परीक्षा संचालक ने बताया की परीक्षा केंद्रों पर परीक्षक को मोबाइल फोन रखने पर पाबंदी रहेगी। केंद्र सुपरिंटेंडेंट की ओर से प्रायोगिक परीक्षा के लिए सभी विद्यार्थियों को तारीख नोट करवानी है. प्रायोगिक परीक्षा शुरू होने के बाद तीन दिन के भीतर इसके अंक ऐप के माध्यम से बोर्ड दफ्तर को भेजना आवश्यक है. सभी विद्यालय प्रमुखों को परीक्षाओं को सुचारू रूप से पूरी कराने की हिदायत दी गई हैं।
पांचवी कक्षा की परीक्षा की डेटशीट
तारीख दिन विषय कोड परीक्षा
7 मार्च गुरुवार 507 अंग्रेजी
11 मार्च सोमवार 508 गणित
12 मार्च मंगलवार 501,503,505 पंजाबी (पहली भाषा), हिंदी (पहली भाषा), उर्दू (पहली भाषा)
13 मार्च बुधवार 509 वातावरण परीक्षा
14 मार्च गुरुवार 502,504,506 पंजाबी (दूसरी भाषा), हिंदी (दूसरी भाषा), उर्दू (दूसरी भाषा)