पंजाब: केंद्र सरकार पर बरसी हरसिमरत बादल, कहां- BJP सरकार किसानों पर ऐसे अत्याचार कर रही है, जैसे वे पाक और चीन के अलगाववादी हो...

पंजाब: केंद्र सरकार पर बरसी हरसिमरत बादल, कहां- BJP सरकार किसानों पर ऐसे अत्याचार कर रही है, जैसे वे पाक और चीन के अलगाववादी हो...
Last Updated: 27 फरवरी 2024

पंजाब: केंद्र सरकार पर बरसी हरसिमरत बादल, कहां- BJP सरकार किसानों पर ऐसे अत्याचार कर रही है, जैसे वे पाक और चीन के अलगाववादी हो...

पंजाब में शिरोमणि अकाली दल से लोकसभा सांसद हरसिमरत कौर बादल ने 'किसान आंदोलन' में किसानों के हालात पर दुखी होकर केंद्र सरकार की जमकर खिचांई की है. अमृतसर में शनिवार को सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक होने पहुंची हरसिमरत बादल ने subkuz.com के पत्रकार से बातचीत करते हुए कहां कि केंद्र सरकार किसानों पर ऐसे अत्याचार कर रही है मानों वे पाकिस्तान और चीन से संबंधित कोई आतंकवादी हों।

हरसिमरत बादल किसानों के मसले को लेकर आम आदमी पार्टी के सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को भी खरी-खोटी सुनाई। हरसिमरत कौर ने कहां कि केंद्र सरकार ने किसान आंदोलन के के चलते शंभू बाार्डर पर जंग जैसे हालात बना दिए है. पंजाब में शिरोमणि अकाली दल से लोकसभा सांसद हरसिमरत कौर बादल किसानों की हालत को देखते हुए दुखी हैं। 

केंद्र सरकार के कारण धरना देने को मजबूर; किसान

Subkuz.com के मीडिया से बात करते हुए हरसिमरत कौर ने कहां कि किसान अपनी मांगों को लेकर राजधानी दिल्ली कूच करना चाहते है, लेकिन केंद्र और  हरियाणा सरकार ने आंसूगैस के गोले फेंककर, लाठीचार्ज कर और अन्य रुकावटें डालकर किसानों के साथ ऐसा व्यवहार किया जैसे वे कोई आंतकवादी हो.  उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने ढाई साल पहले किसानों को एमएसपी की गारंटी सहित अन्य मांगों को मानने का आश्वासन दिया था लेकिन सरकार ने वादा पूरा नहीं किया, जिसके कारण किसानों को फिर से आंदोलन करना पद रहा हैं।

केजरीवाल और मान ने किसानों को झूठ बोलकर बनाई सरकार

पत्रकारों से बात करते हुए हरसिमरत कौर ने किसानों के मामले को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को आडे हाथों लेते हुए कहां कि AAP सरकार ने पंजाबवासियों विशेषकर किसानों को अंधेरे में रखकर झूठ बोलते हुए पंजाब में AAP की सरकार बनाई थी।

हरसिमरत कौर ने बताया कि भगवंत मान ने किसानों से वादा किया था कि हमारी सरकार बनने के बाद केंद्र सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Pric-एमएसपी) गारंटी जारी करे या नहीं करे, पंजाब सरकार सभी किसानों को फसलों पर एमएसपी प्रदान करेगी और गारंटी के साथ फसल खरीदेंगे।

उन्होंने कहां कि एमएसपी देना तो दूर की बात है, आम आदमी पार्टी के  92 विधानसभा सदस्य चुप्पी धारण किए हुए है. यह केद्र सरकार के साथ-साथ मान सरकार के लिए शर्म की बात है. उन्होंने कहां कि मान ने तो केंद्र सरकार के समक्ष घुटने ही टेक दिए है. यह सभी नेता एक ही थैली के चटे बटे है. कांग्रेस पार्टी का ऐसा ही हाल है. उन्होंने कहां कि शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने कार्यकाल के दौरान किसानों के लिए लडाई लडी है और भविष्य में भी लडती रहेगी।

Leave a comment