Priyanka Gandhi Rally: 'अगर 75 वर्ष के दौरान कुछ नहीं हुआ तो IIT, IIM और AIIMS?' , प्रियंका गांधी ने किया BJP पर वार

Priyanka Gandhi Rally: 'अगर 75 वर्ष के दौरान कुछ नहीं हुआ तो IIT, IIM और AIIMS?' , प्रियंका गांधी ने किया BJP पर वार
Last Updated: 14 अप्रैल 2024

प्रियंका गांधी ने शनिवार (१३ अप्रेल) को उत्तराखंड के रामनगर पीरुमदारा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की भारतीय जनता पार्टी  सरकार को आड़े हाथ लेते हुए खरीखोटी सुनाई। उत्तराखंड में प्रियंका गांधी की एक दिन लगातार दो जनसभा हैं।

रामनगर: कांग्रेस पार्टी की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने शनिवार को उत्तराखंड के रामनगर पीरुमदारा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर जनता को  संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर तंज कसते हुए कई सवाल पूछ डाले। पार्टी कार्यकर्ताओं ने Subkuz.com को बताया कि शनिवार को उत्तराखंड में प्रियंका गांधी की दो जनसभा होगी, जिसमें पीरुमदारा में पहली रुड़की में दूसरी की जनसभा होगी।

प्रत्याशी गणेश गोदियाल के लिए प्रचार करने पहुंची प्रियंका

उत्तराखंड में पौड़ी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश कुमार गोदियाल के लिए प्रचार करने के लिए प्रियंका गांधी पीरुमदारा किसान इंटर कालेज के खेल मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा में पहुंचकर जनता को संबोधित किया। इस दौरान अपने भाषण में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहां कि विपक्षी दाल कब तक कांग्रेस पर दोषारोपण करते रहेंगे।

भारतीय जनता पार्टी वाले कहते हैं कि 75 वर्षों के दौरान कुछ नहीं हुआ था, अगर यह बात सही है तो बताओं उत्तराखंड में इतना हुनर कहां से आया? IIT (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान), IIM (Indian Institute of Management) और देश में AIIMS (All India Institute of Medical Sciences) कहां से आए? अगर पंडित जवाहरलाल नेहरू ने 1950 के बाद इन्हें नहीं बनाया होता तो क्या आज ये सब संस्थाएं हमारे लिए संभव थी?''

प्रियंका ने कहां कि 'आज देवभूमि उत्तराखंड की सर जमी पर बहनों-भाइयों से वार्तालाप करने का सुअवसर प्राप्त हुआ हैं। देश में इस समय सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी का है. वीरभूमि उत्तराखंड के जो नौजवान सेना में भर्ती होने का केवल सपना हो देख सकते हैं। मोदी सरकार ने अग्निवीर योजना लाकर इन युवाओं के सपने को चकनाचूर कर दिया।

प्रियंका गांधी ने भाषण के दौरान कहां कि भारत में भाजपा के पतन के बाद कांग्रेस पार्टी की सरकार बनते ही सबसे पहले अग्निवीर योजना को रद्द करके सामान्य र्ती प्रक्रिया को फिर से शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहां कि जनता से अपील कि है की अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर और अपने बारे में सोचते हुए जनता की सरकार बनाइए।

Leave a comment