Punjab Accident News: मुक्तसर साहिब में बारिश के साथ गिरी मौत की बिजली, एक व्यक्ति ने तोडा दम; सात लोग हुए घायल, जानें पूरी घटना

Punjab Accident News: मुक्तसर साहिब में बारिश के साथ गिरी मौत की बिजली, एक व्यक्ति ने तोडा दम; सात लोग हुए घायल, जानें पूरी घटना
Last Updated: 08 जून 2024

पंजाब के मुक्तसर साहिब जिले के गिद्दड़बाहा के एक गांव में गुरुवार की रात अचानक मौसम में हुए बदलाव के कारण बारिश के साथ बिजली गिरने से सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि एक की जान चली गई।

श्री मुक्तसर साहिब: जिला मुक्तसर के गिद्दड़बाहा में गांव दौला के पास गुरुवार (६ जून) रात को चली तेज आंधी के कारन ट्रैक्टर ट्रॉली चालक पर आसमानी बिजली पड़ने गई. जिससे  उस व्यक्ति की मौके पर ही जान चली गई। इस घटना में ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होने से उसके पीछे आ रही दो गाड़ियां ट्रैक्टर ट्राली से जाकर टकरा गईं। इस दर्दनाक हादसे में गाड़ी में सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। डॉक्टर ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बठिंडा रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की तहकीकात कर रही हैं।

ट्रैक्टर ट्रॉली चालक पर आसमान से गिरी आफत

प्रत्यक्षदर्शियों ने Subkuz.com को बताया कि गांव दौला की तरफ एक खाली ट्रैक्टर ट्राली जा रही थी। इस दौरान तेज धूल भरी आंधी चल रही थी और धीमी-धीमी बरसात भी हो रही थी। इसी बीच एकदम से आसमानी बिजली ट्रैक्टर ट्राली चालक पर गिर गई। जिस कारण उसकी तुरंत मौत हो गई और ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क के इधर-उधर चलने लगी। उसी दौरान पीछे से आ रही दो कारें ट्रैक्टर ट्राली में घुस गई। दोनों कार में महिलाएं और बच्चे भी सवार थे, जिन्हें गंभीर चोटें लगी और कारें भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस के द्वारा अस्पताल में पहुंचाया गया।

Leave a comment
 

Latest Columbus News