फुरसतगंज में देर रात सड़क किनारे राह चलते पिता-पुत्र को किसी अनजान वाहन ने टक्कर मर दी. जिससे दोनों की मौत हो गई. पिता की मौत से अभी तक तीनों बेटियां अनजान है। वहीं पत्नी ने पति की याद में रो-रोकर बुरा हल कर लिया हैं। रिश्तेदार और गांव परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं।
फुरसतगंज: बुधवार को देर रात सड़क किनारे पैदल चल रहे पिता-पुत्र को अनजान वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में पिता की मौके पर मौत हो गई जबकि पुत्र को इलाज के लिए रायबरेली ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया और पुरे गांव में मातम छा गया।
आधी रात को टहलने निकले थे दोनों
Subkuz.com की जानकारी के अनुसार निगोहा के रहने वाले मो.नसीम खान (65 वर्ष) का पिछले दो साल से हार्ट बीमारी का इलाज च रहा था। बुधवार की रात वह आराम से सोए हुए थे। देररात करीब एक-दो बजे अचानक उनका जी घबराने लगा। इस कारण वह अपने बेटे मो.सईद खान (33 वर्ष) को साथ लेकर बांदा-टांडा राजमार्ग पर पैदल टहलने चले गए। वह घर से कुछ ही दूर गए थे कि पीछे से तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।
बताया कि इस घटना में मो.नसीम खान की तुरंत मौके पर ही मौत हो गई। तथा बेटे ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। बताया कि मो.सईद रायबरेली दीवानी न्यायालय में वकालत (वकील) का काम करता है। उसका निकाह जायस की रहने वाली निशा बानो के साथ अप्रैल 2017 हुआ था। सईद के 4 साल की इफरा, 3 साल की इजरा और दो माह की बुसरा ये तीन बेटियां हैं।
मो.सईद ने अस्पताल पहुंचने से पहले तोडा दम
स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना में नसीम खान की मौके पर ही मौत हो गई, लेकिन मो.सईद गंभीर रूप से घायल अवस्था में था जिसे तुरंत पास के सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसकी जांच की और प्राथमिक उपचार देकर हालत को नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया। परिवारजन और अन्य लोग घायल को एम्बुलेंस में लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। चिकित्सकों ने भी जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। एक साथ पिता-पुत्र की मौत के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया। सूचना के बाद गांव में मातम पसर गया। मामले को लेकर अभी तक परिवारजन ने कोई शिकायत (तहरीर) दर्ज नहीं कराई है।