Rajasthan: नाहरगढ़ स्थित जयपुर वैक्स म्यूजियम में लगेगा विराट कोहली का वैक्स स्टैच्यू, 18 अप्रैल वर्ल्ड हेरिटेज डे पर होगा डिस्प्ले

Rajasthan: नाहरगढ़ स्थित जयपुर वैक्स म्यूजियम में लगेगा विराट कोहली का वैक्स स्टैच्यू, 18 अप्रैल वर्ल्ड हेरिटेज डे पर होगा डिस्प्ले
Last Updated: 12 अप्रैल 2024

जयपुर के वैक्स म्यूजियम में 18 अप्रैल को वर्ल्ड हेरिटेज डे के अवसर पर विराट कोहली का वैक्स स्टैच्यू स्थापित होने जा रहा है। जिसका म्यूजियम प्रशासन ने शुक्रवार (12 अप्रैल) को इस मोम से बने पुतले का फर्स्ट लुक जारी किया है।

जयपुर वैक्स म्यूजियम: क्रिकेट विश्व कप में भारत की सेमीफाइनल जीत और विराट कोहली की एकदिवसीय क्रिकेट में 50 शतक पूरे करने के उपलक्ष में स्टार क्रिकेटर को अमर बनाने वाली एक मोम का स्टैच्यू जयपुर के नाहरगढ़ किले के वैक्स म्यूजियम में स्थापित करने की तैयारी है। 18 अप्रैल को वर्ल्ड हेरिटेज के अवसर पर इसे स्थापित किया जाएगा। जिसका आज शुक्रवार को फर्स्ट लुक जारी किया गया है।

म्यूजियम के फाउंडर अनूप का विजन साकार                                                          

जयपुर वैक्स म्यूजियम के फाउंडर डायरेक्टर अनूप श्रीवास्तव ने subkuz.com टीम से साझा करते हुए कहा कि विराट कोहली की मोम की प्रतिमा बनाने का फैसला पर्यटकों के लगातार डिमांड के कारण लिया गया था। बताया कि विराट कोहली के स्टैच्यू को बनाने की पिछले साल से पर्यटकों की डिमांड रही है। बच्चों और युवाओं के लिए विराट कोहली एक क्रिकेट आइकन बन चुके हैं।

कोहली के कद और खेल पर उनके प्रभाव ने उन्हें म्यूजियम के प्रतिष्ठित संग्रह में अत्यधिक मांग वाला बना दिया। उन्होंने आगे कहा कि अब सचिन तेंदुलकर और धोनी के बाद मोम के बने हुए कोहली की प्रतिमा को जयपुर वैक्स म्यूजियम में स्थापित किया जाए। 

कोहली की आक्रामक छवि को दर्शाया

डायरेक्टर अनूप श्रीवास्तव ने कहा कि विराट कोहली को इस सम्मान की पहली झलक क्ले मॉडल के माध्यम से सामने आई है, जिसमें विराट की छवि मैदान में एक आक्रामक क्रिकेटर की रही है। साथ ही उनके क्रिकेट व्यक्तित्व का सार भी दर्शाया गया है। इसलिए स्टैच्यू के पोज़ के लिए भी उनके आक्रामक भाव को ही सेलेक्ट किया है।

वैक्स से बनी विराट की प्रतिमा

अनूप ने बताया कि विराट की प्रतिमा का वैक्स फिगर लगभग 2 महीने में तैयार किया है। वैक्स से बने कोहली के स्टैच्यू का वजन 35 Kg है, जबकि इसकी हाइट 5.9 फिट है। उन्होंने छवि के बारे में बताते हुए कहा कि विराट के कपड़ो को बॉलीवुड डिजाइनर बोध सिंह ने बनाया है।

जयपुर वैक्स म्यूजियम में हर प्रतिमा को सम्मान

जयपुर वैक्स म्यूजियम पहला ऐसा संग्रहालय है, जो लगभग 300 वर्ष पुराने गढ़/किले में बना हुआ है। साथ ही यह म्यूजियम दुनिया के अन्य म्यूजियम से काफी अलग इसीलिए है कि यहां पर हर पुतले को एक विशेष बने सेट के साथ स्थापित किया गया है। हर पुतले के पीछे हाथ से बनी पेंटिंग, म्यूजियम, पुतले से जुड़ी उनकी खास वस्तु, एक्सक्लूसिव फोटो वॉल और एक विशेष महक और सम्मान के साथ रखा गया है। यहीं क्रिकेट की म्हणता का सम्मान करते हुए कोहली की प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा।

Leave a comment