1 अगस्त यानी आज उदयपुर में 9 अगस्त को राहुल गांधी की सभा को लेकर मीटिंग रखी गई. जिसमे राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, तथा खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बैठक में सभी लोगो को सम्बोधित किया.
प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने मीटिंग में सभी लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिले में पानी की योजना को लेकर केंद्र सरकार मौन है, वही भाजपा जयपुर में धरना दे रही है. बल्कि उनको केंद्र सरकार के खिलाफ दिल्ली में आंदोलन करना चाहिए. रंधावा ने भाजपा पर धावा बोलते हुए कहा कि अब नहीं सहेगा हिंदुस्तान.
उन्होंने कहा कि में राजस्थान के 25 सांसदों से पूछना चाहता हु कि उन्होंने कभी पार्लियामेंट में राजस्थान की बात क्यों नहीं की. सारे के सारे गूंगे पहलवान बने बैठे है. आगे उन्होंने कहा कि राजस्थान की आवाज उठाकर ERCP के मुद्दे नही उठाने चाहिए क्या?
जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के आज उदयपुर सेक्टर के 14 सुहालका भवन में 9 अगस्त को बांसवाड़ा में कांग्रेस नेता राहुल गाँधी की होने वाली सभा की तैयारी को लेकर उदयपुर शहर, उदयपुर देहात, चित्तौरगढ़, राजसमंद, के पदाधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे.
उन्होंने आगे कहा कि देश का प्रधानमंत्री जब देश के किसी राज्य में आता है तो जनता को लगता है कि कुछ तो खुशियों की सौगात देकर जायेंगे. लेकिन यहाँ मोदी जी आएं और निराशा के सिवा कुछ नहीं देकर गए. उन्होंने "नहीं सहेगा हिंदुस्तान" का नारा लगाकर पदाधिकारियों में जोश भरा.