Rajasthan Accident News: धौलपुर में खतरनाक सड़क हादसा, स्लीपर कोच बस ने टेंपो को मारी जोरदार टक्कर, 12 लोगों की मौत

Rajasthan Accident News: धौलपुर में खतरनाक सड़क हादसा, स्लीपर कोच बस ने टेंपो को मारी जोरदार टक्कर, 12 लोगों की मौत
Last Updated: 20 अक्टूबर 2024

राजस्थान के धौलपुर में शनिवार देर रात एक दुखद सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक स्लीपर कोच बस ने टेम्पो को टक्कर मार दी। इस भयानक हादसे में टेम्पो में सवार 12 लोगों की जान चली गई। यह दुर्घटना इतनी गंभीर थी कि मौके पर ही कई लोगों की मौत हो गई।

धौलपुर: राजस्थान के धौलपुर जिले में शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार स्लीपर कोच बस ने एक टेम्पो को टक्कर मार दी। टेम्पो में सवार सभी लोग एक भात कार्यक्रम से लौट रहे थे। दुर्घटना में जान गंवाने वालों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। इसके अलावा, दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा हैं।

हादसे की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि घटना स्थल पर शव बिखर गए थे, जिससे चारों ओर चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाड़ी राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही हैं।

भात समारोह में शामिल होने जा रहा था परिवार 

  धौलपुर जिले में शनिवार देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे की पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बाड़ी शहर के करीम गुमट में रहने वाले नहून और जहीर परिवार के लगभग 14 लोग बरौली गांव में एक रिश्तेदार के यहां भात समारोह में शामिल होने गए थे। रात करीब 11:30 बजे जब वे सभी टेंपो से वापस लौट रहे थे, तभी नेशनल हाईवे-11 बी पर सुन्नीपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार स्लीपर कोच बस ने उनके टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी। यह बस धौलपुर से जयपुर जा रही थी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को बाड़ी अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने 12 लोगों को मृत घोषित कर दिया। दो अन्य घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा हैं।

12 लोगों की हुई मौत

धौलपुर जिले में हुए दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वालों में अधिकतर बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। हादसे में 13 वर्षीय आसमा (पुत्री बंटी), 35 वर्षीय बंटी (पुत्र गफफो), 7 वर्षीय सलमान (पुत्र बंटी), 5 वर्षीय साकिर (पुत्र बंटी), 9 वर्षीय दानिश (पुत्र जहीर), 5 वर्षीय असीम (पुत्र नहून), 30 वर्षीय जरीना (पत्नी नहून), 10 वर्षीय आशियाना (पुत्री नहून), 8 वर्षीय सुखी (पुत्री नहून), 9 वर्षीय सानिज (पुत्र नहून) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, हादसे में घायल 34 वर्षीय महिला जुली ने अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतकों में एक अन्य व्यक्ति भी शामिल है, जिनकी पहचान अभी नहीं हो पाई हैं।

घायलों में 37 वर्षीय धर्मेंद्र (पुत्र मलखान) और 11 वर्षीय साजिद (पुत्र आशिक) को गंभीर चोटें आई हैं, और दोनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है, और डॉक्टर उनकी जान बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News