Ram Mandir Ayodhya: राम मंदिर दर्शन व्यवस्था में बड़ा बदलाव; नए एंट्री और एग्जिट पॉइंट तय

🎧 Listen in Audio
0:00

राम मंदिर में दर्शन करने वाले भक्तों के लिए एक अहम बदलाव होने जा रहा है। श्रद्धालुओं की संख्या में आई गिरावट के मद्देनजर मंदिर प्रशासन ने निकासी मार्ग को पुनः परिवर्तित करने का निर्णय लिया हैं।

अयोध्या: राम मंदिर में दर्शन करने वाले भक्तों के लिए एक अहम बदलाव होने जा रहा है। श्रद्धालुओं की संख्या में आई गिरावट के मद्देनजर मंदिर प्रशासन ने निकासी मार्ग को पुनः परिवर्तित करने का निर्णय लिया है। अब रामलला के भक्तों को रामजन्मभूमि पथ से मंदिर में प्रवेश मिलेगा, जबकि निकासी अंगद टीला मार्ग से कराई जाएगी।

भीड़ कम होने के बाद बदला जाएगा मार्ग

महाकुंभ के समापन के बाद से अयोध्या में दर्शनार्थियों की संख्या में उल्लेखनीय कमी आई है। जहां पहले तीन से चार लाख भक्त प्रतिदिन रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे थे, वहीं अब यह संख्या घटकर दो से ढाई लाख तक आ गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने श्रद्धालुओं की निकासी के पुराने मार्ग को पुनः बहाल करने की योजना बनाई हैं।

अब तक श्रद्धालु रामजन्मभूमि पथ से प्रवेश कर गेट नंबर तीन से निकाले जा रहे थे, लेकिन नई योजना के तहत गेट नंबर तीन को बंद कर दिया जाएगा और निकासी अंगद टीले के रास्ते से होगी। सुरक्षा विभाग के अधिकारियों और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के बीच इस परिवर्तन को लेकर मंथन हुआ, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया।

दर्शन व्यवस्था में होगा यह बदलाव

* प्रवेश: श्रद्धालु पहले की तरह रामजन्मभूमि पथ से मंदिर में प्रवेश करेंगे।
* निकासी: भक्त दर्शन के बाद अंगद टीले की ओर बने गेट से बाहर निकलेंगे।
* गेट नंबर-3: इस गेट को फिर से बंद कर दिया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं की निकासी एक सुगम और सुव्यवस्थित तरीके से हो सके।

भीड़ प्रबंधन में होगा सुधार

प्रवेश और निकासी मार्ग में दूरी बढ़ जाने से रामपथ पर दबाव कम होगा और भक्तों को दर्शन का अधिक सुगम अनुभव मिलेगा। एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे ने बताया कि यदि श्रद्धालुओं की संख्या इसी स्तर पर बनी रहती है तो सोमवार से नई निकासी व्यवस्था को लागू किया जाएगा। शनिवार को शाम तक दो लाख से अधिक श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर चुके थे। प्रशासन की ओर से भक्तों की संख्या पर लगातार नजर रखी जा रही है और उसी के आधार पर दर्शन व्यवस्था में बदलाव किया जा रहा हैं।

इस बदलाव से मंदिर आने वाले भक्तों को कम दूरी में दर्शन का लाभ मिलेगा और अयोध्या में यातायात व्यवस्था भी अधिक सुचारू होगी। भक्तों को इस नई व्यवस्था के तहत दर्शन करने में अधिक सहूलियत मिलेगी और मंदिर परिसर में भीड़ का प्रबंधन बेहतर होगा।

Leave a comment