उत्तर प्रदेश: राशन की दुकान पर घरेलू सामान के साथ स्थापित हुए जनसुविधा केंद्र, सीएम योगी ने 1100 अन्नपूर्णा भवनों का किया श्री गणेश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार (2 मार्च) को प्रदेश में 1,100 अन्नपूर्णा भवनों (उचित मूल्य की दुकानों) का श्री गणेश किया। इसके साथ ही 79,010 उचित मूल्यों की दुकानों पर ई-वेइंग स्केल लिंक्ड ई-पास मशीनों के द्वारा खाद्यान्न सामग्री वितरण प्रणाली का शुभारंभ किया। योगी जी ने कहां कि डबल इंजन (केंद्र और राज्य में) की सरकार दो गुणा रफ्तार से काम कर रही हैं।
नहीं बदलेगा अन्नपूर्णा भवन का स्थान
लोकार्पण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने Subkuz.com के पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि उद्घाटन किए गए अन्नपूर्णा भवन का स्थान कभी नहीं बदलेगा। किसी कारणवश कोटेदार (राशन डीलर) को हटा दिया जाए या कोई अन्य वजह होने पर बदल दिया जाए तो उस स्थिति में लोगों को राशन लेने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। अन्नपूर्णा भवन पर लोगों को राशन सामग्री वितरण के साथ जेनेरिक दवाएं और घरेलू सामान भी कम दाम में आसानी से मिल जाएगा।
बताया कि अन्नपूर्णा भवनों में राशन सामग्री को सुरक्षित रखने के लिए गोदाम भी बनाए गए है. इन भवनों में जनसुविधा केंद्र भी स्थापित होंगे। जहां पर जन्म, मृत्यु, आयु, जाति, आय, मूल सहित सभी प्रकार के प्रमाणपत्र एक ही स्थान से बन जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी जी ने 10 उचित मूल्य विक्रेताओं को अन्नपूर्णा भवनों की चाभी प्रदान की है. बताया की समारोह के दौरान कुछ लाभार्थियों को प्रतीक स्वरूप (सामग्री का संचालन) राशन किट प्रदान की गई।
प्रदेश में 15 लोगों को मिला फायदा
समारोह के दौरान मुख्यमंत्री योगी जी ने बताया कि वर्ष 2017 के पहले राज्य में जरूरतमंद लोगों के स्थान पर राशन का फायदा अन्य उच्च जाती के लोग उठा रहे थे. खाद्य एवं रसद विभाग ने तकनीक का उपयोग करके ई-वेईंग स्केल को ई-पास मशीन से जोड़कर राशन वितरण प्रणाली में गड़बड़ी और घोटाले को रोकने का प्रयास किया गया हैं।
जानकारी के अनुसार स योजना का लाभ प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को मिला है. बताया कि लखनऊ से सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से एफसीआइ (Food Corporation of India) गोदामों से राशन को निर्धारित कोटे की दुकानों तक पहुंचाने के काम पर निगरानी की जा रही है. अन्नपूर्णा भवन से गांवों में लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।