साइबर ठगी को लेकर चोर वर्तमान समय में काफी ज्यादा शातिर हो चुके हैं | पहले लोगो से कॉल पर उनकी otp पूछी जाती थी जिसके बाद उनके अकाउंट से सारे पैसे चुरा लिए जाते थे | लेकिन जब सभी लोग थोड़े सतर्क हुए तो उन्होंने अपनी otp किसी के भी साथ शेयर करनी बंद करदी | इसके बाद चोरो ने एक नया तरीका निकाला हैं चोरी करने का, जिसमे वो पहले लोगो का फ़ोन चोरी करते हैं जिसके बाद उनके फ़ोन के लॉक को तोड़ देते हैं और आसानी से OTP देखकर पैसे निकाल लेते हैं |
ऐसा ही एक केस हाल में ही सोनीपत में देखने को मिला हैं जब हरिशंकर शर्मा सब्जी लेने को मार्किट में आये थे और 3 जून को शाम में जब वे सब्जी ले रहे थे तभी अचानक किसी अनजान व्यक्ति ने उनकी जेब से फ़ोन को चुरा लिया और उसके बाद जब हरिशंकर शर्मा अपने घर पहुंचे तो उन्हें उनका फ़ोन चोरी हुआ मिला |
हरिशंकर ने बताया की उनके बैंक समबन्धी सभी जानकारिया उनके फ़ोन में सेव थी | अगले दिन जब वे अपनी बैंक शाखा में गए और अपने अकाउंट का स्टेटमेंट निकला तो उनके बैंक अकाउंट से 64 हज़ार रूपए गायब थे | उन्होंने तुरंत ही पूरी घटना पुलिस को बताई और तुरंत रिपोर्ट साइबर सेल में दर्ज करवाई गयी |