फेम इंडस्ट्री में लगी भीषण आग, 23 दमकल गाड़ियां पहुंची मौके पर

फेम इंडस्ट्री में लगी भीषण आग, 23 दमकल गाड़ियां पहुंची मौके पर
Last Updated: 14 जून 2023

 

सोनीपत में वाहनों की हेडलाइट बनाने वाली एक फेम इंडस्ट्री में भीषण आग लग गयी, जब फैक्ट्री में आग लगी तो उस समय वहा पर करीब 1400 श्रमिक कार्य कर रहे थे | अचानक आग की बड़ी लपटों को देखकर सभी लोग घबरा गए और किसी न किसी तरिके से अपनी जान बचाई | जब आग लगी तो तुरंत ही 23 दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया और सभी गाड़िया 6 घंटे तक लगातार आग को बुझाने का काम करती रही और कैसे न कैसे करके आग पर काबू पाया गया | जब तक आग पर काबू पाया गया तो पूरा प्लांट और उसके परिसर में खड़ी हुई उसकी चार कारे जलकर ख़ाक हो गयी |

मंगलवार को दोपहर करीबन  12 बजकर 40 मिनट पर फैक्ट्री के पैकेजिंग स्टोर में आग लग गयी | फर्स्ट फ्लोर पर आग की भीषण लपटे उठने से हड़कंप मच उठा | जब यह पूरा हादसा हुआ था तो factory के मालिक जेके जैन भी मौके पर मौजूद थे | वहा पर लगभग पूरा माल गत्ता व प्लास्टिक का हैं जिसके कारण पूरा माल चपेट में आ गया | फैक्ट्री में रखे हुए सारे सिलेंडर, केमिकल के ड्रम सभी बम की तरह फट रहे थे |

अभी पुरे मामले की जांच की जा रही है की आखिर यह पूरी घटना हुई कैसे? आसपास के सभी लोग भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी इस घटना की सूचना दी और पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी | चारो तरफ धुएं के काले गुब्बारे छा गए और पूरी फैक्ट्री जलकर ख़ाक हो गयी | 

Leave a comment