राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से बम की सूचना से सनसनी फैल गई है। पुलिस को कई स्कूलों से बम से उड़ाने की धमकी मिलने की जानकारी मिली है, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बन गया हैं।
नई दिल्ली: दिल्ली के कुछ स्कूलों को आज सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिलने से खलबली मच गई है। साउथ दिल्ली के इंडियन पब्लिक स्कूल और नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के सरस्वती विहार स्थित एक स्कूल को धमकी मिली है। धमकी के बाद दिल्ली पुलिस, फायर ब्रिगेड और बम निरोधक दस्ते को स्कूलों में भेजा गया है। दोनों स्कूलों के परिसर को तुरंत खाली करा लिया गया है और जांच जारी है। पुलिस मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए सभी सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू कर रही हैं।
पहले भी मिल चुकी है धमकी
दिल्ली में 9 दिसंबर को 40 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जो कि एक बार फिर से सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय बन गई है। इस बार धमकी मेल भेजने वाले ने बम ब्लास्ट को रोकने के बदले 30,000 डॉलर की मांग की थी। धमकी पाने वाले स्कूलों में ब्रिटिश स्कूल, सलवान स्कूल, माडर्न स्कूल, कैंब्रिज स्कूल, डीपीएस स्कूल और जीडी गोयनका शामिल थे।
इससे पहले भी इस तरह की धमकी भरी ईमेल भेजी जा चुकी हैं, लेकिन पुलिस ने इन मेल को फर्जी बताया है। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने स्कूलों का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा से रिपोर्ट मांगी। शुरुआती जांच में पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं, जिनके अनुसार मेल रूस के आईपी एड्रेस से भेजे गए थे।