सीकर जिले के दादिया थाना इलाके में 16 जनवरी की रात चोर बंद पड़े घर का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि चोरी की वारदात के समय मकान मालिक और उसका पूरा परिवार उतर प्रदेश गया हुआ था. पड़ोसियों ने घर के ताले टूटे हुए देखकर मकान मालिक को इसकी सुचना दी. घर के मालिक ने सीकर पहुंच कर मामला पुलिस थाने में दर्ज कराया है.
मिली जानकारी के अनुसार चोरी का मामला दादिया क्षेत्र के आदर्श विहार कॉलोनी का है. चोरों ने ध्रुव नायक के घर को निशाना बनाया. नायक ने पुलिस रिपोर्ट में बताया है कि वह परिवार के साथ उतर प्रदेश अपने रिश्तेदार के घर गया था. 17 जनवरी की सुबह पड़ोसियों ने सुचना दी की, घर के गेट का ताला टुटा हुआ है. सुचना के बाद घर वापस आये तो देखा की मुख्य दरवाजे तथा मकानों के ताले टूटे हुए और मकानों में पूरा सामान बिखरा हुआ था.
ध्रुव नायक ने subkuz.com को बताया कि घर में रखे लगभग 20 तोला सोने के आभूषण, डेढ़ किलो चांदी, 30 हजार रुपए की नगदी समेत अन्य कीमती सामान गायब है. चोरी हुए सामान की कीमत करीब 25 लाख रुपए है. परिवार के लोगों ने बताया कि लॉकर की चाबियां बेड के नीचे ही रखते हैं. और चोरों ने उन्हीं चाबियों से लॉकर को खोला है. बताया कि जब घर के आस-पास देखा तो थोड़ी दुरी पर ही खाली पर्स, गहनों के बॉक्स सहित अन्य सामान मिला. इस बात पर परिवार के लोगों को शक हुआ की आस-पास के ही किसी बदमाश ने इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया हैं. पुलिस मामला दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गई है.