शोप्प्पिंग काम्प्लेक्स में लगी आग, गोदाम की दीवार में छेद कर बुझाई आग

शोप्प्पिंग काम्प्लेक्स में लगी आग, गोदाम की दीवार में छेद कर बुझाई आग
Last Updated: 24 जून 2023

लखनऊ में बादशाहनगर स्थित शॉपिंग काम्प्लेक्स में शनिवार को दोपहर में ग्राउंड फ्लोर में बने गोदाम में आग लग गई। गोदाम में बिजली के तार और अन्य सामान पड़ा हुआ था उसमें आग लग गयी और आग लगने से पूरी बिल्डिंग में धुंआ धुंआ हो गया, जिससे अफरा तफरी मच गयी और लोग भागदौड़ करने लग गए | सूचना करने पर दमकल की गाड़िया तुरंत मौके पर पहुंच गयी और मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने बिल्डिंग में दुकानों के साथ बैंक, एनिमेशन स्कूल और अन्य आफिस में काम करने वालों को समय रहते निकाल लिया। वहीं तीन दमकल की गाड़ियां लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही थी और बड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया | इन सब में अच्छी बात यह रही की आग गोदाम के बहार नहीं फैली जिसके कारण कोई बड़ा हादसा होने से टल गया।

 

दीवार में छेद कर डाला पानी और फिर पाया आग पर काबू


दमकल कर्मियों के मुताबिक बिजली के तार जलने से गोदाम में धुआं भर चूका था जिसके कारण गोदाम के अंदर जाना लगभग नामुमकिन सा ही हो गया था जिसके कारण दमकल कर्मियों को गोदाम की दीवार में छेद करके उसके अंदर पानी डाला गया और आग को काबू में किया गया।
समय रहते आग पर काबू पाने से और आग के बाहर ज्यादा नहीं फैलने से एक बड़ा हादसा होने से बच गया। जब इस मामले की प्रारंभिक जांच की गयी तो उसमे यही सामने आ रहा हैं की आग लगने का कारण शार्ट सर्किट ही है।

Leave a comment