साइक्लोन बिपरजॉय के इफेक्ट के चलते यूपी में बारिश का दौर काफी समय से जारी है। मेरठ और बरेली में शनिवार को सुबह करीब 11 बजे जोरदार बारिश हुई। लखनऊ में दोपहर 3 बजे के बाद अंधेरा छा गया और काले बादलो ने आसमान को पूरा घेर लिया । तेज हवा के चलने से काफी समय से जो गर्मी का माहोल चल रहा था उससे लोगो को काफी राहत मिली।
मौसम विभाग ने शनिवार को 26 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने इस दौरान तेज हवाओ के चलने का भी अलर्ट किया । प्रयागराज और सहारनपुर में देर रात को तेज बारिश हुई। पूर्वी यूपी में मानसून के रविवार को एंट्री मारने के आसार नज़र आ रहे हैं और साथ ही रविवार से यूपी के लगभग सभी जिलों में बारिश के आसार भी दिख रहे है।
आगरा में बढ़ी उमस, आज बारिश होने की हैं संभावना
आगरा में उमस के लगातार बढ़ने से लोग काफी ज्यादा परेशान है। शनिवार सुबह से आसमान में घने काले बादल नज़र आ रहे हैं और मौसम विभाग के मुताबिक, शाम तक आगरा में बारिश होने की भी पूरी-पूरी संभावना है। मौसम में आए इस बदलाव के कारण आगरा के सामन्यतः रहने वाले तापमान में 10 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिली है। आज दिन में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक देखने को मिलेगा और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक होने की संभावना है। शुक्रवार को भी आगरा के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई, जबकि अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया। इस प्रकार पूर्वी यूपी में भी मानसून जल्द ही एंट्री मार सकता है |