राजस्थान: स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूलों में दाखिले के लिए आवेदन एक मार्च से, देखे पूरा शेड्यूल

राजस्थान: स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूलों में दाखिले के लिए आवेदन एक मार्च से, देखे पूरा शेड्यूल
Last Updated: 14 मार्च 2024

राजस्थान के सरकारी स्कूलों मे विभिन्न कक्षाओं में अपने बच्चे का दाखिला दिलाने के इच्छुक पैरेंट्स के लिए खुशखबरी है. राजस्थान सरकार के स्कूल शिक्षा परिषद ने राज्य के विभिन्न जिलों में संचालित स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूलों में इस साल (वर्ष 2024-25) कक्षा 6, कक्षा 7 और कक्षा 8 के साथ कक्षा 9 में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुक्रवार (1 मार्च 2024) से स्टार्ट हो गई है. इसकी आखरी तारीख 11 मार्च है. पैरेंट्स स्कूल परिसर में सुबह 8.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक डमिशन फॉर्म भरकर जमा करा सकते हैं।

एडमिशन फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज

Subkuz.com को प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान के विभिन्न स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूलों में प्रवेश के लिए निकटतम विद्यालय में एडमिशन फॉर्म नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। पैरेंट्स उस फॉर्म को भरकर स्कूल परिसर में सुबह 8.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे के बीच जमा करा सकते है. फॉर्म के साथ निम्न डॉक्यूमेंट्स जमा कराने होंगे:-

* स्टूडेंट्स और माता-पिता की पासपोर्ट साइज फोटो

* स्टूडेंट्स और माता-पिता का आधार कार्ड

* स्टूडेंट्स जन्म का प्रमाण-पत्र

* स्टूडेंट्स का जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)

18 मार्च को जारी होगी एडमिशन सूची

जानकरी के अनुसार पेरेंट्स द्वारा निर्धारित समय में स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूलों में एडमिशन फॉर्म जमा कराने के बाद सम्बन्धित स्कूलों द्वारा 14 मार्च को सभी आवेदकों की तैयार सूची जारी की जाएगी और 18 मार्च 2024 को दाखिले के लिए अंतिम चयनित छात्र-छात्राओं की लिस्ट (Admission List) जारी की जाएगी। एडमिशन सूची में नाम आने के स्टूडेंट्स को 28 मार्च तक एडमिशन लेना होगा। सभी विद्यालय में 1 अप्रैल 2024 से कक्षाएं आरंभ हो जाएंगी। बताया कि कक्षा 9 में रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 15 मार्च 2024 को आयोजित की जाएगी। इसके नतीजे 22 मार्च को और चयनित स्टूडेंट्स का एडमिशन 23 से 30 मार्च तक लिया जाएगा।

Leave a comment