बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने आगामी चुनावों के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है, जिसमें पार्टी प्रमुख मायावती के अलावा कई प्रमुख नेता शामिल हैं।
लखनऊ: बसपा प्रमुख मायावती ने उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इस सूची में मायावती के बाद राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा दूसरे स्थान पर हैं, जबकि पार्टी के युवा नेता और नेशनल कोआर्डिनेटर आकाश आनंद को तीसरा स्थान दिया गया हैं। आकाश आनंद का नाम महत्वपूर्ण है क्योंकि लोकसभा चुनाव में वह मायावती के बाद पार्टी के दूसरे सबसे बड़े चेहरे के रूप में उभरे थे।
इस बार पार्टी ने अपने प्रचारकों की एक मजबूत टीम तैयार की है, जो आगामी उपचुनावों में बसपा की रणनीतियों और नीतियों को जनता तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इन स्टार प्रचारकों के माध्यम से बसपा ने अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों को उत्साहित करने का प्रयास किया है, ताकि पार्टी अपनी स्थिति को मजबूत कर सके और चुनावों में अच्छे परिणाम प्राप्त कर सके।
बसपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट
* मायावती (पार्टी प्रमुख)
* सतीश चंद्र मिश्रा (राष्ट्रीय महासचिव)
* आकाश आनंद (नेशनल कोआर्डिनेटर)
* विश्वनाथ पाल
* समसुद्दीन राईन
* सतपाल पीपला
* नरेश गौतम
* दारासिंह प्रजापति
* मौलाना जमीन अहमद कासमी
* मौलाना सालिम कुरैशी
* पुष्पांकर पाल
* सत्य प्रकाश
* प्रेमचंद्र गौतम
* रविंद्र गौतम
* विजेंद्र कश्यप
* रवि सहगल
* जनेश्वर प्रसाद
* सतीश कुमार
* सुनील जाटव
* कुलदीप बालियान
* मो. आसिफ
* आजाद मावी
* कुलदीप प्रधान
* श्रीपाल पाल
* इंतेजार राना
* राहुल ठाकुर
* प्रशांत गौतम
* सुशील वर्मा
* रणवीर सैनी
* अनिल कुमार उर्फ पप्पू
* आशीर्वाद आर्या
* अमित त्यागी
* देवीदास जयंत
* आनंद प्रकाश
* जगपाल ननौता
* राकेश पाल
* ऋषिपाल तोमर
* मास्टर विजय पाल