UP News: योगी सरकार का बिजली विभाग पर एक्शन, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, प्रजेंटेशन का किया अवलोकन

UP News: योगी सरकार का बिजली विभाग पर एक्शन, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, प्रजेंटेशन का किया अवलोकन
Last Updated: 25 जून 2024

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बिजली विभाग के अधिकारीयों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की इस दौरान उन्होंने विभाग की ओर से प्रस्तुत किए गए प्रजेंटेशन का भी अवलोकन किया।

उत्तर प्रदेश: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद ऊर्जा विभाग द्वारा जिले में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य सोमवार (24 जून) से शुरू कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, पहले सभी ट्रांसफार्मरों में जांच के बाद इसे लगाया जाएगा। उसके बाद योजना के आधार पर जनपद के लगभग 2.26 लाख उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। इसके तहत जहां बिजली चोरी रुकेगी, वहीं विभाग को बिल का भुगतान भी पहले किया जाएगा।

2.26 लाख उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर

subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, यूपी के कौशांबी जिले में लगभग 2.26 लाख बिजली उपभोक्ता दर्ज  किये गए हैं। समीक्षा के दौरान अभी इन उपभोक्ताओं के घरों में पुराने मीटर ही लगे हैं। इसके साथ ही इन क्षेत्रों में बिजली चोरी की भी शिकायत मिली है।

बता दें कि बिजली बिल के लिए विभाग की ओर से चयनित एजेंसियों के कर्मचारियों को समीक्षा के लिए घर-घर जाना पड़ता है। दरअसल, दो दिन पहले समीक्षा बैठक में सीएम योगी ने स्मार्ट मीटर को आज के उपभोक्ताओं की जरूरत बताया। जिसके बाद विभाग भी अपने कार्यों के प्रति सक्रिय हो गया।

जिले में ट्रांसफार्मरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर

बताया जा रहा है कि सोमवार को मंझनपुर में पुरानी PHC के पास लगे 63 KVA के ट्रांसफार्मर से स्मार्ट मीटर लगाने की पहल कर दी गई। साथ ही सरकार के निर्देश के बाद मंगलवार से इस कार्य में तेजी गई। बता दें कि, जिले भर में पहले  वितरण (डिस्ट्रीब्यूशन) ट्रांसफार्मरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे, इससे यह पता लगाया जा सकेगा कि किस ट्रांसफार्मर से कितने उपभाेक्ता शामिल हैं।

रिचार्ज के आधार पर इस्तेमाल कर सकेंगे बिजली

मिली जानकारी के अनुसार, स्मार्ट मीटर लग जाने के बाद विभाग को यह भी जानकारी हो सकेगी, कि ट्रांसफार्मर की क्षमता से अधिक बिजली का उपभोग तो नहीं किया जा रहा हैं। अगर कर रहे हैं तो तत्काल चोरी पर एक्शन लिया जाएगा। यही नहीं, बल्कि स्मार्ट मीटर लग जाने पर उपभोक्ताओं को उसे पहले रिचार्ज कराना होगा।

उस आधार पर जितनी यूनिट बिजली का रिचार्ज कराया जाएगा, उतना इस्तेमाल करने पर बिजली अपने आप कट जाएगी। हालांकि, रिचार्ज समाप्त होने से पहले उपभोक्ताओं के मोबाइल पर पहले से मैसेज जाएगा और मीटर में लगा एलार्मिंग सिस्टम अलर्ट भी करेगा।

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News