उन्नाव कपड़ा मार्केट में भीषण आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। आग लगने की सूचना पाकर पुलिस और दमकल कर्मियों ने दो घंटे मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया।
Unnav Breaking News: उन्नाव जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के एक बड़े कपड़ा मार्केट में बुधवार (27 मार्च) की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक कपड़े की दुकान में आग लग गई। बताया जा रहा है कि दुकान में रखे कपड़ों की वजह से आग ने धीर-धीरे विकराल रुप ले लिया और बाजार में कई कपड़ों की दुकानों को चपेट में ले लिया। जिससे लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। कपड़ा मार्केट मे आग लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मौके पर पहुंचे पुलिस और दमकल टीम
subkuz.com को मिली जानकारी के मुताबिक, बांगरमऊ कस्बे के नौनिहालगंज में एक बड़ा कपड़ा मार्केट है जहां किराना, जूते चप्पल की सैकड़ो दुकान हैं। बताया जा रहा है है कि बुधवार (27 मार्च) की देर रात मार्केट के सभी दुकान मालिक समयानुसार दुकानों को बंद करने के बाद अपने-अपने घर चले गए थे। करीब 9:30 बजे के बाद अचानक मार्केट में राजू टेलर की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग धीमे-धीमे से तेज होने लगी और आग की लपटों को देखकर मार्ग से गुजर रहे स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी बांगरमऊ कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पाकर कस्बा चौकी इंचार विनोद, कोतवाली क्षेत्र के इंचार्ज व CO भारी पुलिस बल के साथ मौके पर घटनास्थल पहुंचे। आसपास के स्थानीय लोगों ने भी आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग ने भीषण रूप ले लिया और आग तेज हो गई। तभी पुलिस ने आनन फानन दमकल विभाग को इस घटना की जानकारी दी।
लाखों का हुआ नुकसान
मार्केट में स्थित दुकान के मालिकों का कहना है कि आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। इसकी सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेडियर की गाड़ियां मौके पर पहुंची और पुलिस कर्मियों की मदद से दो घंटे की मशक्कत के बाद भीषण आग पर किसी तरह काबू पाया। उधर दुकान के जलने खबर से मार्किट में अफरा-तफरी मच गई। काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। बाजार से दुकानदारों ने बताया कि आग लगने से कई दुकानें जली हैं जिनमें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है, अभी कुल कीमत का आकलन नहीं किया जा सकता है।