UP News: CM योगी आज मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलनों में होंगे शामिल

UP News: CM योगी आज मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलनों में होंगे शामिल
Last Updated: 01 अप्रैल 2024

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गुरुवार (28 मार्च) को मुजफ्फरनगर में लाल जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

 उत्तर प्रदेश न्यूज़: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार (28 मार्च) को मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलनों में शामिल होंगे। subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, सीएम योगी आज सुबह 11:35 बजे मुजफ्फरनगर में लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

इसके बाद दोपहर 2 बजे वह कैराना रोड, शामली में स्काटिश इंटरनेशनल स्कूल में प्रबु्द्ध सम्मेलन को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशियों के लिए जनसमर्थन पर बातचीत करेंगे। तत्पश्चाउसके बाद शाम 4 बजे वह जन मंच प्रेक्षागृह, सहारनपुर में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में शामिल होंगे।

सुरक्षा व्यवस्था में 650 पुलिसकर्मी तैनात

मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी गुरुवार यानी आज प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे। उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने पुलिस अधिकारियों के अलावा 650 पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। साथ ही मंच के आसपास कमांडो अत्याधुनिक हथियारों से लैस रहेंगे। SP प्रजापत ने बताया, सीएम की सुरक्षा के लिए तीन ASP, 9 CO ऑफिसर, 12 थानाधिकारी के अलावा 650 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। जिनमें दारोगा, कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल और महिला पुलिसकर्मियों भी शामिल होंगे।

पार्किंग की भी पूरी व्यवस्था

बताया जा रहा है कि मंच के आसपास सुरक्षा के लिए कमांडो टीम मौजूद रहेगी। साथ ही पैरा मिलिट्री फोर्स को भी बाहरी सुरक्षा में लगाया गया है। कालेज के मुख्य गेट से VIP लोगों को एंट्री दी जाएगी। योगा हेल्थ एंड साइंस कालेज के मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई, सम्मेलन में शिरकत करने वाले प्रबुद्ध नागरिक योगा कालेज परिसर में अपने वाहनों को खड़ा करेंगे और इसी कालेज से प्रबुद्ध नागरिकों को प्रवेश दिया जाएगा।

दो सेक्टर में रूट तैयार

SP ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सम्मेलन का रूट दो सेक्टर में विभाजित किया गया है। पहला सेक्टर पुलिस लाइन से लेकर महावीर चौक तक रहेगा, जबकि दूसरा सेक्टर महावीर चौक से कार्यक्रम स्थल तक बनाया गया है। हर रास्ते पर रस्सी का बैरियर बनाकर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आने वाले लोगों की चेकिंग भी होगी।

Leave a comment