उत्तर प्रदेश में एक दर्दनाक घटना की खबर सामने आई है. छह वर्षीय पुत्र कौनेन और अब्दुल्ला की कार के अंदर दम घुटने से मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना के बाद पुरे गांव में सनसनी फैल गई।
रायबरेली: उत्तर प्रदेश से एक दर्दनाक घटना की खबर सामने आई है. घर के बाहर खेलते समय धुप में खड़ी कार का अचानक से दरवाजा लॉक हो गया. उस समय दो मासूम बच्चे कार के अंदर बंद हो गए. भीषण गर्मी में दम घुटने से कार के अंदर बंद दोनों मासूम बच्चों की मौत हो गई. एक बच्चे की मौके पर तथा दूसरे ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया था। इस दर्दनाक घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई और बच्चों के घरों में मातम पसर गया हैं।
कार में मासूम बच्चों का घुटा दम
जानकारी के मुताबिक कजियाना की रहने वाली चांदनी की शादी कुछ साल पहले अमेठी के जायस गांव के रहने वाले चांद कुमार के साथ हुई थी। चांदनी इन दिनों गर्मी की छुट्टियां मनाने अपने चार साल के पुत्र अब्दुल्ला को लेकर मां के घर आई थी। परिजनों ने Subkuz.com को बताया कि सोमवार को चांदनी के बड़े भाई राशिद खान का छह वर्षीय पुत्र कौनेन और अब्दुल्ला साथ में घर के बाहर खेल रहे थे। खेलते-खेलते दोनों मासूम बच्चें घर के पीछे धुप में खड़ी राशिद की सफारी कार में जाकर बैठ गए और कार का गेट जट से बंद कर लिया। घर के लोगों को काफी देर तक जब दोनों बच्चे नजर नहीं आए तो उन्होंने बच्चों की खोजबीन शुरू कर दी। घर के अंदर देखने के के बाद परिवार के सदस्य खोजबिन करते हुए घर के पीछे गए और कार के अंदर की जलती लाइट को देखकर कार की और दौड़ कर गए। जैसे ही परिजनों ने गाड़ी का गेट खोला तो अंदर का नजारा देख उन सबके होश उड़ गए।
अस्पताल ले जाते समय हुई मौत
परिवार क लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि अब्दुल्ला की कार के अंदर उसी समय मौत हो चुकी थी, जबकि कौनेन पसीने से नहाया हुआ था और उसकी सांसें उस समय चल रहीं थीं। आनन-फानन में परिवारजन उसे लेकर तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। अस्पताल में पहुँचने के बाद डॉक्टर ने जांच के बाद कौनेन को जिला अस्पताल में रेफर कर दिया। लखनऊ ले जाते समय कौनेन ने रास्ते में दम तोड़ दिया। एक साथ दो मासूमों की मौत के बाद परिवार के लोगों के साथ पूरे क्षेत्र के लोग शोक में डूब गए हैं।