विदेशों में बुजुर्गों को इतनी सुविधाएं, 24 घंटे केयर, मुफ्त इलाज-पेंशन, हमारे शहर ऐसा कब कर पाएंगे?

विदेशों में बुजुर्गों को इतनी सुविधाएं, 24 घंटे केयर, मुफ्त इलाज-पेंशन, हमारे शहर ऐसा कब कर पाएंगे?
Last Updated: 09 मई 2023

किसी भी देश समाज या परिवार की खुशहाली इस बात से आंकी जाती है की वे अपने बड़े बुजुर्गो का ख्याल किस तरह से रख पाते है. हमारे भारत देश की आबादी आज करीब 1 अरब 40 करोड़ है. जिसमे से 10.1 फीसदी आबादी बुजुर्गो की है. यानि 60 से अधिक उम्र के लोगो की आबादी. NSO के आंकड़ों के अनुसार, साल 2021 में देश बुजुर्गो की आबादी 13 करोड़ 80 लाख थी,जो अगले दशक में ,यानि साल 2031 तक 41 फीसदी बढ़कर 19 करोड़ 40 लाख हो जाने का अनुमान है.

आज देश में बढ़ते वृद्धा आश्रम इस बात की और संकेत देते है कि बुजुर्गो की देखभाल करने के लिए समाज में सिक्योरिटी सिस्टम या सुविधा अपर्याप्त है. बुढ़ापे में आय का जरिया, पेंशन की दिक्कत, और परिवार द्वारा देखभाल की कमी नजर आती है. जिसके कारण आज देश भर में 750 वृद्धाआश्रम है, जो की सरकारी या किसी गैर सरकारी की मदद से चल रहे है, अधिकतर में पर्याप्त सुविधा भी नही है, और हमेशा ये बाते सामने आती है. 

इस वर्ष सोशल सिक्योरिटी खासकर बुजुर्गो के लिए कई प्रावधान किए गए है. जैसे सेविंग अकाउंट में बचत पर ज्यादा ब्याज दर इलाज के लिए फ्री स्किम, और बुजुर्गो के इस्तेमाल वाली दवाओं में राहत के कदम, लेकिन एक वेलफेयर स्टेट को बुजुर्ग होती आबादी के लिए किन बातो पर ध्यान देना जरूरी है. इसके लिए दुनिया के कई देशो के द्वारा उठाये गए कदमो से सिख लेना चाहिए. खासकर फिनलैंड जैसे स्कैडिनेवियन देशों से जो बेहतर लाइफस्टाइल और हैपीनेस इंडेक्स में दुनिया में सबसे आगे मानी जाती है 

 

भारत में वृद्धावस्था पेंशन का हाल

भारत में भी बुजुर्गों के लिए केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से वृद्धावस्था पेंशन की व्यवस्था है. यह अलग-अलग राज्यों वहां की प्रदेश सरकार की हिस्सेदारी के मुताबिक 600 रूपये से 1000 तक हर महीने होती है. इसके साथ ही दिल्ली जैसे राज्यों में  मोहल्ला क्लीनिक तो केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत जैसी सरकारी योजनाओं के जरिए बुजुर्गों के इलाज की कई जगह सुविधाएं भी सरकारें दे रही हैं. लेकिन सवाल उठता है कि बुजुर्गों की दिक्कतों और बड़ी आबादी को ध्यान में रखते हुए क्या ये कदम पर्याप्त हैं? क्या हम अपने बुजुर्गों को पर्याप्त सोशल सिक्योरिटी और केयर दे पा रहे हैं? 

 

दूसरे देशों में क्या है सिस्टम?

वर्ल्ड हैपीनेस इंडेक्स में नंबर-1 पर आने वाला देश फिनलैंड भले ही एक छोटा देश है लेकिन अपने यहां बुजुर्गों के लिए जैसी सुविधाएं वहां विकसित की जा चुकी है. उससे हमारे शहरों और स्थानीय प्रशासन के लिए काफी कुछ सीखने लायक है. जापान के अलावा फिनलैंड सबसे ज्यादा बुजुर्ग आबादी वाले देशों में से है. बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं और सोशल सिक्योरिटी सिस्टम के कारण यहां लोगों की लाइफ एक्सपेटेंसी 84 साल है. फिनलैंड में 60 साल से अधिक उम्र का हर शख्स ओल्ड एज पेंशन का हकदार होता है. फिनलैंड की राजधानी हेलसिंकी में वहां के स्थानीय प्रशासन की ओर से बुजुर्ग लोगों के लिए ओल्ड एज पेंशन की 1888 यूरो की हर महीने व्यवस्था है जो कि भारतीय रुपये में एक लाख 65 हजार रुपये बनता है. वो भी हर महीने. इसके अलावा सिटी प्रशासन की ओर से बुजुर्गों को फिजिकली और सोशली एक्टिव रखने के लिए भी कई तरह के कदम उठाए जाते हैं. 

 

फिनलैंड की आबादी में बुजुर्गों की हिस्सेदारी 27 फीसदी से अधिक है. झीलों के देश फिनलैंड में आपको रोज सुबह बड़ी तादाद में बुजुर्ग लोग साइक्लिंग और स्विमिंग करते मिल जाएंगे. ओल्ड एज होम को बढ़ावा देने की जगह वहां का प्रशासन जहां तक संभव हो पाता है. बुजुर्गों को उनके घर पर ही हेल्थ केयर, मेडिकल चेकअप और बाकी सुविधाएं मुहैया कराता है. ताकि यहां के बुजुर्ग लोग अपने घरों में ही आराम से रह सकें. . इसके लिए स्थानीय एजेंसियां उनके घर की, सीढ़ियों की, इंटीरियर को भी आकर डिजायन करती हैं ताकि बुजुर्गों को घर में रहते हुए, चलते हुए और जरूरी सामानों को उठाते हुए कम से कम दिक्कत आए.

 

बुजुर्गों के लिए एक्टिव लाइफस्टाइल

फिनलैंड में चल रही नेशनल पेंशन स्कीम और सोशल सिक्योरिटी स्कीम को इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि ये सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी बुजुर्ग आर्थिक दिक्कत का सामना न कर सके. उनके लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट में डिस्काउंट, स्विमिंग क्लबों, जिम, पार्क, म्यूजियम, लाइब्रेरी, थिएटर आदि जगहों पर छूट के प्रावधान किए गए हैं. यहां तक कि रेसिडेंशियल सोसाइटीज के जरिए उनके लिए सोशल इवेंट और ट्रिप आदी की भी व्यवस्था की जाती है ताकि वे अपने बुढ़ापे को पूरा एंजॉय कर सकें. और इसके लिए आर्थिक दिक्कतें उनके रास्ते की बाधा न बनें या परिवार के लोगों पर उनकी निर्भरता न के बराबर हो.

 

फिनलैंड के शहरों और कस्बों-गावों में ऐसे कार्यक्रमों में भी उनको शामिल करने पर जोर दिया जाता है जहां वे बाकी पेंशनर्स या स्कूली बच्चों के साथ मिल-जुल सकें. ये सब स्थानीय प्रशासन की ओर से उनके जीवन को एक्टिव बनाए रखने के लिए किया जाता है. बुजुर्गों को जरूरी सलाह एक जगह मिल जाए इसके लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भी डेवलप किया गया है.

फिनलैंड में हाउसिंग सेक्टर्स को भी इस तरह की व्यवस्था करने को कहा गया है कि वे ऐसी हाउसिंग सोसाइटीज डेवलप करें जहां बुजुर्ग अपने जैसे लोगों के साथ एक जगह रह सकें. या युवा आबादी-छात्रों के साथ कंबाइंड रिहायश उन्हें मिल सके और अकेलेपन का शिकार होने से वे बच सकें. इतना ही नहीं हेलसिंकी शहर में 63 कोहाउसिंग फैसिलिटी ऐसी डेवलप की गई हैं जहां व्हीलचेयर से हर जगह आसानी से जाया जा सकता है. यानी जो बुजुर्ग चल फिर नहीं सकते उन्हें भी रोजमर्रा के काम में कोई दिक्कत न आए. 

 

बुजुर्गों के लिए ऑन डोर सर्विस 

65 साल से अधिक उम्र के उन लोगों के लिए जिन्हें मेडिकल निगरानी की जरूरत है हेलसिंकी की एजेंसियां ऑन डोर सर्विस मुहैया कराती हैं. बुजुर्ग लोग अपने घर पर ही सेफ्टी और केयरिंग के साथ रह सकें इसके लिए 24-Hour केयरिंग सुविधा दी गई है जिन बुजुर्गों का स्वास्थ्य खराब रहता है उनके लिए डॉक्टर के रेफरल पर घर पर रोज मेडिकल चेकअप, नर्सिंग और रेगुलर मेडिसिन देने आदी की सुविधा दी जाती है.  इसके अलावा रोजाना घर पर मेडिकल चेकअप के लिए नर्सिंग सुविधा और सोशल सिक्योरिटी सर्विस मुहैया कराई जाती है.  इसके अलावा प्राइवेट रिटायरमेंट होम का ऑप्शन भी कई लोगों के लिए मुहैया कराया जाता है. 

 

म्यूनिसिपलिटीज का रोल काफी अहम

म्यूनिसिपलिटीज यानी हमारे यहां के नगरनिगम और नगरपालिकाओं की तरह. फिनलैंड में म्यूनिसिपलिटीज की ओर से बुजुर्गों के लिए घर पर ही आरामदायक जिंदगी के लिए कई सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं. जिन बुजुर्गों का स्वास्थ्य खराब रहता है. उनके लिए डॉक्टर के रेफरल पर घर पर रोज मेडिकल चेकअप, नर्सिंग और रेगुलर मेडिसिन देने आदी की सुविधा दी जाती हैं.  इसके लिए नर्सिंग स्टाफ तैनात होते हैं जो रोज ये सुविधाएं देने उन बुजुर्गों के घर पर आते हैं. घर पर ही बुजुर्गों का हेल्थ चेकअप होता है और दवाइयां मुहैया कराई जाती हैं. उनके स्वास्थ्य पर हेल्थ सेंटर की ओर से डेली निगरानी भी की जाती है.

 

डेलीवर्क में भी मदद

बुजुर्गों के लिए रोजमर्रा के कामों में मदद के लिए फिनलैंड के शहरों में होम सर्विसेज की भी व्यवस्था है. जैसे वॉशिंग, ड्रेसिंग और खाने से जुड़ी मदद भी घर पर मुहैया कराई जाती है. इसके अलावा सपोर्ट सर्विस जैसे क्लीनिंग, शॉपिंग, सिक्योरिटी और ट्रांसपोर्ट सेवाएं भी कम्युनिटी सर्विस के आधार पर घरों पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराया जाता है. टेंपररी होम केयर सर्विस की फीस सबके लिए समान होती है. लेकिन रेगुलर होम केयर सर्विस के लिए म्यूनिसपलिटीज को लोगों को अधिक फीस देनी होती है. म्यूनिसिपलिटीज की ओर से बुजुर्गों को मिले सर्विस वाउचर का इस्तेमाल अलग-अलग सुविधाएं लेने में किया जा सकता है. 

बीमार लोगों के लिए फिनलैंड की म्यूनिसिपलिटीज की सेवाएं भी उपलब्ध रहती है. अगर आप अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं तो हेल्थ सेंटर से संपर्क कर सकते हैं. वहां से जरूरी सूचना, चेकअप, इलाज और दवाएं मुहैया कराई जाती हैं. ये सभी के लिए एक जैसी होती है.  खासकर बुजुर्गों की स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए अलग से मॉनिटरिंग सिस्टम बनाई गई है. म्यूनिसिपलिटीज की ओर से बुजुर्गों को हेल्थ अलाउंस की भी व्यवस्था है. यानी ऐसी राशि जो आप आवेदन देकर मांग कर सकते हैं अपने हेल्थ केयर के लिए. इन सबके अलावा बुजुर्गों के लिए डे टाइम एक्टिविटी की व्यवस्था भी कई शहरों की म्यूनिसिपलिटीज की ओर से की गई हैं. डे टाइम एक्टिविटी के लिए रजिस्टर होने वाले बुजुर्गों के लिए ट्रांसपोर्ट, खाना, व्यायाम, आदि की व्यवस्था की जाती है. 

 

 

कौन-कौन ओल्ड एज पेंशन का हकदार?

 आर्थिक रूप से बुजुर्ग किसी और पर निर्भर न रहें इसके लिए वहां की सरकार ओल्ड एज पेंशन देती है. न केवल स्थानीय लोगों को, बल्कि प्रवासी लोग जो लंबे समय से वहां रह रहे हैं वे भी ओल्ड एज पेंशन के हकदार हैं. उन्हें पेंशन कितनी मिलेगी ये इस बात पर निर्भर करता है. प्रवासी लोग जो लंबे समय से वहां रह रहे हैं वे भी ओल्ड एज पेंशन के हकदार हैं. उन्हें पेंशन कितनी मिलेगी ये इस बात पर निर्भर करता है कि वे कितने समय से इस देश में रह रहे हैं.  गारंटीड पेंशन स्कीम इस तरीके से डिजाइन की गई है कि तीन साल से अधिक समय से फिनलैंड में रह रहे बुजुर्ग लोगों के लिए पेंशन की राशि इतनी होती है कि वे अपना जीवनयापन आराम से कर सकें. 

अगर किसी बुजुर्ग को सुनने में, देखने में या और किसी तरह की शारीरिक दिक्कत है तो वे एजेंसियों से जरूरी डिवाइस ले सकते हैं ये व्यवस्था भी की गई है. इसके अलावा क्रचेज या वॉकर जैसी चीजें भी एजेंसियों से ली जा सकती हैं. कोई भी डिवाइस किसी बुजुर्ग को चाहिए तो उन्हें नजदीकी हेल्थ सेंटर को सूचित करना होता है. हेल्थ सेंटर की ओर से उन डिवाइसों के बारे में सूचना, डिस्काउंट आदि या उसे एजेंसी की ओर से मुहैया कराने के बारे में सूचित किया जाता है. सर्दी के मौसम में बर्फबारी के कारण बाहर फिसलन की स्थिति रहती है. उससे बचाव के लिए जूते के नीचे पहने जाने वाले एंटी-स्लिप सोल भी लोकल बाजारों में मुहैया कराया जाता है.

गर भारत में भी बुजुर्गों की जिंदगी बेहतर बनानी है उन्हें बुढापे को एंजॉय करने का मौका देने और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकारों और स्थानीय म्यूनिसिपलिटीज की ओर से क्या  सुविधाएं मुहैया कराई जानी चाहिए इसके लिए फिनलैंड की सोशल सिक्योरिटी सिस्टम एक बड़ा उदाहरण साबित हो सकता है. हालांकि, यहां की बड़ी आबादी को देखते हुए ये आसान काम तो नहीं है लेकिन अगर इस दिशा में पहल हो तो ये उतना मुश्किल भी नहीं है. ये पहल इसलिए भी जरूरी है कि एक समाज-एक देश के रूप में हम अपनी बुजुर्ग आबादी को उनकी जिंदगी की सेकंड इनिंग को शानदार बनाने में मददगार हो सकें.

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News