Jharkhand: विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड सरकार का मास्टरस्ट्रोक, Champai Soren स्वास्थ्य सुविधा के लिए अबुआ स्वास्थ्य योजना करेंगे शुरू

Jharkhand: विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड सरकार का मास्टरस्ट्रोक, Champai Soren स्वास्थ्य सुविधा के लिए अबुआ स्वास्थ्य योजना करेंगे शुरू
Last Updated: 28 जून 2024

झारखंड विधानसभा चुनाव से ठीक पहले चंपई सोरेन की सरका राज्य के लिए मास्टरस्ट्रोक की तैयारी में हैं। इसके तहत सोरेन गरीब परिवारों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने के लिए अबुआ स्वास्थ्य योजना शुरू करने का निर्णय लिया है। साथ ही सीएम चंपई सोरेन के निर्देश पर आयुष्मान योजना से वंचित मरीजों का 15 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज होगा।

CM Champai Soren: झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य दरकार ने नई पहल शुरू की है। जिसके तहत सीएम चंपई सोरेन (Champai Soren) के निर्देश पर आयुष्मान कार्ड से वंचित रहे मरीजों के इलाज के लिए नई योजना शुरू करने का निर्णय लिया गया है। सीएम की इस योजना का नाम 'अबुआ स्वास्थ्य योजना' (Abua Swastya Yojana) होगा। बता दें कि सीएम सोरेन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग इस योजना के प्रस्ताव को तैयार करने में जुट गया है।

15 लाख रुपए का मुफ्त इलाज

subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार की इस अबुआ स्वास्थ्य योजना' की जिम्मेदारी झारखंड आरोग्य सोसाइटी को सौंपी गई है। इस नई योजना के तहत बताया गए कि आयुष्मान कार्ड से वंचित मरीजों का 15 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त चिह्नित अस्पतालों में होगा। बता दें कि इस योजना का लाभ उन लोगों को ही मिलेगा, जिनका राशन कार्ड बना हुआ है।

‘अबुआ स्वास्थ्य योजना’ का ड्राफ्ट

मिली जानकारी के मुताबिक, सरकार द्वारा चलाई जाने वाली यह योजना आयुष्मान भारत योजना तथा मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी चिकित्सा सहायता योजना' के साथ शुरू की जाएगी। हालांकि, मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी चिकित्सा योजना के अंतर्गत चिह्नित 21 बीमारियों को भी इस नई योजना में शामिल किया जाएगा।

subkuz.com टीम को बताया गया कि विभाग द्वारा तैयार किए जाने वाले प्रस्ताव के तहत आयुष्मान भारत या मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी चिकित्सा योजना के लाभार्थियों को नई योजना में शामिल होने की छूट भी मिलेगी। बता दें कि, इस अबुआ स्वास्थ्य योजना का लाभ उन गरीब परिवाओं को ही मिलेगा, जिनके पास राशन कार्ड उपलब्ध होगा।

सीएम ने स्वास्थ्य विभाग को दिए निर्देश

बताया गया कि सीएम सोरेन ने इस नई योजना को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयों को कई निर्देश दिए हैं। जिसमें उन्होंने कहा है कि जिन मरीजों का आयुष्मान कार्ड नहीं बना हुआ है, उनके लिए राज्य में नई योजना जल्द शुरू की जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने सभी जिलों में कैंप के जरिए उन पात्र परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं, जिनका अभी तक कार्ड में नाम दर्ज नहीं हुआ है।

Leave a comment